नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारका ने सेशन 2020-21 में प्रवेश फार्म भरने वाले प्रवेशार्थियों के लिए एक हैल्प डेस्क की शुरूआत की है। ताकि नये विद्यार्थियों को फार्म भरने व विषय चुनने में कोई परेशानी न हो।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईपी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता नलिन रंजन ने बताया कि यूनिवर्सिटी को कोरोना काल के तहत दाखिलों व काउंसलिंग की अंतिम तिथि बार-बार बढानी पड़ी थी। और अब जब दाखिलो का समय आया है तो प्रवेशार्थियों को कुछ भी जानकारी हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी ने हैल्प डेस्क की शुरूआत की है ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। उन्होने बताया कि हैल्प डेस्क टीम सुबह 10.00 से शाम 16.50 तक काम करेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तीन फोन नंबर 011-25302169, 70 व 71 तथा मोबाइल नंबर 9560313682 व 9971616992 भी जारी किये है। इनके जरियें दाखिला लेने वाले प्रवेशार्थी दाखिले से लेकर काउंसिलिंग, विषय व कोर्स के चयन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!