
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारका ने सेशन 2020-21 में प्रवेश फार्म भरने वाले प्रवेशार्थियों के लिए एक हैल्प डेस्क की शुरूआत की है। ताकि नये विद्यार्थियों को फार्म भरने व विषय चुनने में कोई परेशानी न हो।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईपी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता नलिन रंजन ने बताया कि यूनिवर्सिटी को कोरोना काल के तहत दाखिलों व काउंसलिंग की अंतिम तिथि बार-बार बढानी पड़ी थी। और अब जब दाखिलो का समय आया है तो प्रवेशार्थियों को कुछ भी जानकारी हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी ने हैल्प डेस्क की शुरूआत की है ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। उन्होने बताया कि हैल्प डेस्क टीम सुबह 10.00 से शाम 16.50 तक काम करेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तीन फोन नंबर 011-25302169, 70 व 71 तथा मोबाइल नंबर 9560313682 व 9971616992 भी जारी किये है। इनके जरियें दाखिला लेने वाले प्रवेशार्थी दाखिले से लेकर काउंसिलिंग, विषय व कोर्स के चयन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
पौधे जीवन का आधार- एसीपी मीणा
अब बीआरजी ग्रुप के धावकों ने चाइनीज ताईपे में गाडे झण्डे, पहली बार टॉप 10 मे आइ टीम इंडिया
दिवंगत साहित्यकार के जन्मदिवस पर हुआ काव्योत्सव
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू