
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ विधानसभा को सैनिटाइज करने का काम आखिर शुरू हो ही गया। रविवार को मंत्री कैलाश गहलोत की देखरेख में इस कार्य की शुरूआत हुई। हालांकि सैनिटाइजेशन को लेकर विपक्ष काफी समय से हल्ला मचा रहा था और विपक्षी नेता दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि सरकार जीरो प्वाइंट पर काम करने की बजाये दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ बयानबाजी में ही जुटे है।

रविवार को नजफगढ़ विधायक व दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने विपक्ष का मुंह बंद करते हुए जापानी मशीनों व दिल्ली जलबोर्ड के टैंकरों सें नजफगढ़ विधान सभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम आरंभ करवा दिया। झाड़ौदा स्टैड सोमबाजार चैक पर उन्होने इस कार्य की शुरूआत करवाते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ हल्ला मचाना है। किसी भी काम के लिए संसाधन भी जुटाने होते है। फिर उनके लिए जरूरी सामान भी तैयार करना होता है। यह कहने की बात नही करने की है। लोगों को पूरी तरह से राहत दिलाने के लिए काम भी ढंग व सुव्यवस्थित तरीके से होना चाहिए। उन्होने बताया कि विधानसभी में तीन जापानी मशीन मंगाई गई है। जो पूरी विधानसभा की मुख्य सड़कों को पूरी तरह से सैनिटाइज करेंगी। वही संकरी गलियों व सड़कों में जल बोर्ड की मशीन सैनिटाइज करने का काम कर रही है। उन्होने बताया कि दिल्ली सरकार सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ-साथ गरीबों व जरूरतमंदों को खाना खिलाने से लेकर उन्हे राशन भी दे रही है। ताकि लोग इस संकट की घड़ी में परेशानी न झेलें। उन्होने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है। सरकार हर स्थिति में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर एक बार के सैनिटाइजेशन से काम नही चला तो इस काम को दौबारा भी किया जायेगा। लोगों को हर परेशानी से बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इस अवसर पर नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता भी अपने दलबल के साथ सैनिटाइजेशन कार्य स्थल पर पंहुचे और पुलिसकर्मियों से सैनिटाइजेशन में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिये। रविवार को नजफगढ़ बाजार, नजफगढ़ फिरनी व गोपालनगर में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। लोगों ने सरकार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैलाश गहलोत क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है। इस अवसर पर लोगों के सहयोग पर मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमे उम्मीद है की इन आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल से और जन भागीदारी से हम कोरोना को हराने में कामयाब होगें।
More Stories
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख
एजीएस अपराध शाखा ने पकड़ा एक अंतर राज्यीय कुख्यात चोर