
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देश-विदेश/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लंदन में बीबीसी की भारतीय मूल की एक संवाददाता के साथ 50 साल के एक शख्स द्वारा धमकाने और उससे बदसलूकी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद आरोपित शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय पत्रकार के साथ यह बुरा बर्ताव किया गया, उस समय वह लीसेस्टर सिटी सेंटर से एक कार्यक्रम के प्रसारण की तैयारी कर रही थीं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के रविवार शाम को हुए राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया लेने के लिए सीमा कोटेचा अपने शो के मेहमानों के साथ संपर्क साध रही थीं, लेकिन दुर्व्यवहार के चलते उन्हें अपना प्रसारण रोकना पड़ा। जॉनसन ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को धीरे-धीरे समाप्त करने के विषय पर देश को संबोधित किया था। बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी संवाददाता, उनकी प्रॉडक्शन टीम और मेहमान प्रसारण की तैयारी कर ही रहे थे, तभी उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार की घटना घटी। हम नस्लवाद या अपने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेंगे। घटना की शिकायत लीसेस्टरशायर पुलिस से की गई, जिसने जांच शुरू की और लीसेस्टर से सोमवार को रसेल रॉलिंगसन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, ‘रविवार शाम को लीसेस्टर सिटी सेंटर में मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 50 साल के एक व्यक्ति पर उत्पीड़न के लिए धमकाने, बदसलूकी करने, अपमानजनक शब्द बोलने के आरोप दर्ज किए गए हैं। घटना के बाद कोटेचा ने ट्वीट किया, ‘अफसोस है, एक व्यक्ति ने मेरे साथ अपमानजनक बातें की जिससे सभी के लिए चीजें खराब हो गयीं। उन्होंने कहा, ‘एक राष्ट्रीय संकट की रिपोर्टिंग को दुखद तरीके से बाधित किया गया। कोटेचा के समर्थन में हजारों संदेश आए हैं। जिसमें उन्हें इन परिस्थितियों में मानसिक संतुलन बनाये रखने की भी सलाह दी गई है।
More Stories
क्या सर्दी में ज्यादा संतरे खाने से होते है नुकसान?
भाड़े के मकान में देह व्यापार ,आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ये है प्रोसेस
भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा – PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा सिर्फ करियर को आकार देने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी है
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस