नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-पिछले चार वर्षों से दिए जा रहे शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान के बारे में बताते हुए सविता चड्ढा ने कहा उदासियों को उत्सव में बदलने का नाम है शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान। सविता चड्ढा जन सेवा समिति द्वारा आज चार महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान किए गए। अपनी बेटी की याद में शुरू किए सम्मानों में अति महत्वपूर्ण ष्हीरों में हीरा सम्मान प्रो. डॉ लारी आजाद को, साहित्यकार सम्मान श्री घमंडीलाल अग्रवाल, शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान श्रीमती आशा शैली को और गीतकार श्री सम्मान, पंडित सुरेश नीरव को दिया गया. शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान समारोह की संस्थापक एवं महासचिव, एवं साहित्यकार सविता चड्ढा ने श्रीमती आशा शैली को सम्मान के साथ साथ पाँच हजार एक सौ रुपए की नकद राशि भी प्रदान की और कार्यक्रम में पधारे सभी लेखकों, कवियों का स्वागत किया। देश भर से प्राप्त पुस्तकों में से कुछ पुस्तकों के लेखकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। संतोष परिहार को उनकी पुस्तक ष्पेड़ चढ़े पहाड़, डा अंजु लता सिंह को सारे जमीं पर, श्रीमती सूक्ष्म लता महाजन को नन्हे मुन्ने, श्रीमती वीणा अग्रवाल को उनकी पुस्तक नन्ही काव्या, श्रीमती सुषमा सिंह को उनकी पुस्तक ष्नन्हा पाखीष् और डॉक्टर सुधा शर्मा को उनकी पुस्तक तेरे चरणों में के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्याम किशोर सहाय , एडिटर लोक सभा टीवी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए। विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष कांधवे, आधुनिक साहित्य और गगनांचल के संपादक और साहित्यकार, श्री ओम प्रकाश सपरा, सेवानिवृत्त मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट और साहित्यकार , श्री ओम प्रकाश प्रजापति, ट्रू मीडिया चैनल संस्थापक की इस अवसर पर विशेष उपस्थिति रही। मंच संचालन वरिष्ठ कवि श्री अमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर श्रीमती वीणा अग्रवाल, डॉ. कल्पना पांडेय , अंजू भारती , ब्रह्मदेव शर्मा, जगदीश चावला, राजेंद्र नटखट, मधु मिश्रा, महेश बसोया, डॉ. शक्तिबोध, सुमन कुमारी, उमेश मेहता, किशनलाल, जुगल किशोर, दिनेश ठाकुर, सुषमा सिंह, सूक्ष्मलता महाजन, डॉ. अंजुलता सिंह, सोनल चड्ढा, रोहित कुमार, दीपाली चड्ढा, अभिराज चड्ढा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी