नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश में कोरोना महामारी को देखते हुए लगाया गया देशव्यापी लाॅक डाउन 3 मई को अपने 40 दिन पूरे कर लेगा। देश में 24 मार्च की रात्रि से लाॅक डाउन की शुरूआत की गई थी और दो चरणों में यह 3 मई को पूरा हो जायेगा लेकिन देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 की स्थिति सही नही होने के चलते यह क्यास लगाये जा रहे है कि शायद 3 मई के बाद देश को तीसरे लाॅक डाउन का सामना करना पड़े। हालांकि इस मामले में अभी भी सरकार स्थिति का पूरी तरह से आकलन कर रही है। फिर भी 3 मई से लाॅक डाउन हटाने को लेकर सरकार असमंजस में है जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वास्थ्य एक्सपर्ट व मुख्यमंत्रियों से इस बारे में राय ले रहे है।
फिलहाल भारत बंद की आखिरी तारीख 3 मई है पर अब सवाल ये है कि 3 मई के बाद क्या होगा? क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और भारत खुल जाएगा? इस सवाल का जवाब देश और दुनिया के तमाम एक्सपर्टस ने दिया है। एक्सपर्ट के हिसाब से माने तो अमेरिका की बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप यानी बीसीजी ने जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी से मिले डेटा के आधार पर दुनिया के 20 देशों का ये कोराना चार्ट तैयार किया है। इसके मुताबिक चीन को छोड़कर किसी भी देश में जुलाई से पहले लॉकडाउन हटने वाला नहीं है और अगर हटता है तो न केवल हालात बिगड़ सकते हैं बल्कि इस लापरवाही के परिणाम भी भयंकर हो सकते है। बीसीजी ऐसा अनुमान लगा रही है कि भारत में ये लॉकडाउन जून के आखिरी हफ्ते से लेकर सितंबर के दूसरे हफ्ते तक चल सकता है। इसके बाद भी हालात की संवेदनशीलता को ही देखकर भारत सरकार को ये लॉकडाउन हटाना या उसमें रियायत देने का फैसला लेना होगा। मगर इससे पहले लॉकडाउन हटाना भारत के लिए मुश्किल भरा फैसला हो सकता है।
बीसीजी के मुताबिक भारत ने कोरोना से निपटने के लिए जिस तरह वक्त रहते लॉकडाउन की घोषणा की उससे उसने इस बीमारी से निपटने के लिए कुछ वक्त जरूर खरीद लिया है। मगर बावजूद इसके भारत में कोरोना के मामले पीक पर जरूर पहुंचेंगे और इस रिपोर्ट के मुताबिक जून के तीसरे हफ्ते तक भारत में कोरोना के मामले अपनी पीक पर होंगे। जून के आखिरी हफ्ते तक ही भारत लॉकडाउन हटाने की स्थिति में होगा। भारत की हालत बेहद खराब है। वहीं रेस्पिरेट्री डिजीज के मामले में भारत अच्छे तरीके से हालात को संभाल रहा है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस मामले में जल्दी नही दिखाने की चेतावनी दे चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी गाईड लाईन भी जारी कर रखी है जिसमें कोरोना लाॅक डाउन का पूरे चरणबद्ध तरीके से विवरण दिया हुआ है। उसके हिसाब से भारत मे ं15 जून तक लाॅक डाउन होना ही चाहिए।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल