वॉशिंगटन/उमा सक्सेना/- भारत और रूस के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए उनकी व्यक्तिगत प्रशंसा भी की, लेकिन साथ ही भारत-रूस तेल व्यापार और अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर अपनी नाराजगी का संकेत भी दिया। व्हाइट हाउस की ओर से जारी ऑडियो संदेश में ट्रंप ने रूस और वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति पर भी तीखी टिप्पणी की।
पीएम मोदी को बताया ‘नेक इंसान’
एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “बहुत अच्छे और नेक इंसान” बताया। भारत द्वारा रूस से तेल आयात को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि भारत उनकी भावनाओं को समझता है और उन्हें खुश रखना चाहता है। ट्रंप के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी जानते थे कि अमेरिका इस मुद्दे पर नाराज हो सकता है और इसी वजह से भारत को अपने फैसलों पर दोबारा विचार करना पड़ा।
भारत-रूस व्यापार पर जताई नाराजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि भारत और रूस के बीच चल रहा व्यापार, खासतौर पर तेल आयात, अमेरिका की नजर में है। उन्होंने कहा कि भारत को यह भली-भांति पता था कि यदि रूस से व्यापार जारी रहा तो अमेरिका टैरिफ बढ़ाने जैसे कदम उठा सकता है। ट्रंप के अनुसार, उनकी टैरिफ नीतियों का असर यह हुआ कि भारत को रूस से तेल खरीदने के फैसले पर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा।
टैरिफ को लेकर फिर दी चेतावनी के संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान भारत के लिए एक नई टैरिफ चेतावनी की तरह देखा जा रहा है। इससे पहले भी रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका भारत पर अतिरिक्त शुल्क और जुर्माना लगा चुका है। अब वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद आया यह बयान संकेत देता है कि अमेरिका अपनी सख्त व्यापार नीति को आगे भी जारी रख सकता है।
रूस और वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पर तीखी टिप्पणी
अपने बयान में ट्रंप ने रूस और वेनेजुएला की आर्थिक हालत को “बेहद खराब” बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है। वेनेजुएला में हालिया सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने वहां की आर्थिक बदहाली पर भी चिंता जताई।
राजनीतिक और आर्थिक हलकों में बढ़ी चर्चा
ट्रंप के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर पीएम मोदी की तारीफ ने सुर्खियां बटोरी हैं, वहीं दूसरी ओर भारत-रूस व्यापार और टैरिफ को लेकर अमेरिका के सख्त रुख ने नई बहस को जन्म दे दिया है। आने वाले दिनों में इस बयान का भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया