नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर और आदतन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। आरोपी की पहचान अरिफ पुत्र रफीक (35 वर्ष), निवासी सीतापुरी, डाबड़ी के रूप में हुई है, जो थाना सागरपुर का घोषित बदमाश (BC) है और पहले भी वाहन चोरी के 18 मामलों में संलिप्त रह चुका है।
तीन वाहन चोरी के मामलों का खुलासा
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी से द्वारका जिले के तीन मोटर वाहन चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है। बरामद सभी वाहन अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित पाए गए हैं।
पुलिस टीम की सतर्कता लाई रंग
डीसीपी द्वारका के निर्देश पर एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड को लगातार वाहन चोरी, स्नैचिंग और सड़क अपराधों पर कार्रवाई के लिए सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में निरीक्षक कमलेश कुमार (इंचार्ज AATS) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश, हेड कांस्टेबल जैराम, हेड कांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल अरविंद शामिल थे। पूरी कार्रवाई एसीपी ऑपरेशंस रामअवतार की निगरानी में की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
26 दिसंबर 2025 को टीम को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अरिफ नामक व्यक्ति उत्तम नगर इलाके में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को मौके से दबोच लिया। जांच में मोटरसाइकिल थाना द्वारका साउथ से चोरी की पाई गई।
आरोपी की निशानदेही पर और वाहन बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपी अरिफ ने अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर सेक्टर-14 द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पार्क से एक होंडा एक्टिवा स्कूटी और एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई। ये दोनों वाहन क्रमशः थाना बिंदापुर और थाना उत्तम नगर में दर्ज ई-एफआईआर से संबंधित पाए गए।
आदतन अपराधी है आरोपी
पुलिस के अनुसार, अरिफ एक शातिर वाहन चोर है, जो चोरी किए गए वाहनों के पार्ट्स बेचकर जल्दी पैसा कमाने और अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था। वह लंबे समय से वाहन चोरी के अपराधों में लिप्त रहा है और दिल्ली के कई इलाकों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे वाहन चोरी से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वाहन चोरी से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा