नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाने वाले एक शातिर झपटमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके एक नाबालिग साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें एक एप्पल आईफोन-13 और दूसरा वनप्लस मोबाइल शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से सिविल लाइंस इलाके में मोबाइल स्नैचिंग के दो मामलों का खुलासा हुआ है।
25 दिसंबर 2025 को सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें तिस हजारी कोर्ट के पास मोबाइल झपटमारी की सूचना दी गई। पीड़िता उत्तम नगर निवासी 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली के साथ ऑटो से आईएसबीटी कश्मीरी गेट जा रही थी। दोपहर करीब तीन बजे जब उनका ऑटो ट्रैफिक के कारण सेंट स्टीफेंस अस्पताल के पास धीमी गति से चल रहा था, तभी पैदल आए एक युवक ने अचानक उनके हाथ से आईफोन-13 झपट लिया और सड़क पार कर तिस हजारी की ओर फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइंस में तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। इंस्पेक्टर जितेंद्र राणा के नेतृत्व में एएसआई बलबीर और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र की एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, हालांकि शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
मानव खुफिया सूचना से आरोपी तक पहुंची पुलिस
तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी दौरान सूचना मिली कि तिस हजारी क्षेत्र में घूमने वाला एक युवक ‘बादल’ इस तरह की घटनाओं में शामिल है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 26 दिसंबर की सुबह बारफखाना चौक पर दबिश दी और 25 वर्षीय बादल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पीड़िता का छीना गया आईफोन-13 बरामद हुआ।
पूछताछ में खुले और राज
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बादल ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसने 25 दिसंबर को ऑटो में सवार महिला से मोबाइल छीना था। इसके साथ ही उसने यह भी खुलासा किया कि उसके एक नाबालिग साथी ने 23 दिसंबर को तिस हजारी मेट्रो स्टेशन के पास एक अन्य व्यक्ति से मोबाइल झपटा था।
नाबालिग साथी भी पकड़ा गया
बादल की निशानदेही पर पुलिस ने उसी दिन उसके 16 वर्षीय नाबालिग साथी को भी बारफखाना चौक से पकड़ लिया। उसके पास से वनप्लस मोबाइल बरामद हुआ। जांच में पता चला कि यह मोबाइल सिविल लाइंस थाने में दर्ज एक अन्य ई-एफआईआर से संबंधित है।
नशे की लत बनी अपराध की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और आसान पैसा कमाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। वे खासतौर पर ट्रैफिक जाम के दौरान धीमी गति से चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा में बैठे यात्रियों को निशाना बनाते थे और छीने गए मोबाइल सस्ते दामों पर बेच देते थे।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी बादल मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है और वर्तमान में तिस हजारी इलाके में भटकता था। वह पहले भी थाना सब्जी मंडी में दर्ज एक मारपीट के मामले में शामिल रह चुका है। पुलिस के अनुसार, वह बीते छह वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है।
सिविल लाइंस पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में झपटमारी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक