दक्षिण अफ्रीका/उमा सक्सेना/- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रविवार को दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई। जोहानिसबर्ग के पश्चिमी इलाके बेकर्सडाल टाउनशिप में स्थित एक अवैध शराबखाने में हथियारबंद हमलावरों ने घुसकर अचानक अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस हमले में अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 10 बताई जा रही थी, हालांकि बाद में इसे संशोधित किया गया।
दो गाड़ियों में आए हमलावर, भागते वक्त भी की फायरिंग
स्थानीय मीडिया और एसएबीसी न्यूज़ के अनुसार, हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने शराबखाने के अंदर मौजूद लोगों पर बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक, हमलावर मौके से फरार होते समय भी आसपास फायरिंग करते रहे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रांतीय पुलिस आयुक्त मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने बताया कि मृतकों में एक व्यक्ति ऐसा भी था, जो बार के बाहर खड़ा था और ड्राइविंग कर रहा था।
घायलों की हालत गंभीर, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
हमले के पीछे मकसद साफ नहीं, जांच जारी
गोलीबारी के बाद से ही हमलावर फरार हैं। पुलिस अब तक किसी संदिग्ध की पहचान या हमले के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जिस जगह हमला हुआ, वह अवैध रूप से संचालित शराबखाना था, हालांकि यह घटना किसी आपराधिक रंजिश से जुड़ी है या किसी अन्य कारण से, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
दिसंबर में दूसरी बड़ी गोलीबारी, सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर महीने के दौरान हुई दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी है। इससे पहले महीने की शुरुआत में प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में हुए हमले में तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने देश में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
हादी के जनाजे से पहले ढाका में तनाव, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर