वृंदावन/उमा सक्सेना/- वृंदावन में लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए फिल्मी हस्तियों का आना आम बात है, लेकिन जब बात कॉमेडी किंग राजपाल यादव की हो, तो माहौल अपने आप ही हंसी-खुशी से भर जाता है। हाल ही में राजपाल यादव प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, जहां उनकी मज़ाकिया बातचीत ने बाबा समेत वहां मौजूद सभी लोगों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। उनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजपाल यादव ने खुद को बताया ‘मनसुखा’, बाबा की हंसी नहीं रुकी
‘भजन मार्ग’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में दिखता है कि राजपाल यादव बाबा के पास जाकर प्रणाम करते हैं। प्रेमानंद महाराज पूछते हैं— “ठीक हो?”
इस पर राजपाल अपने अंदाज़ में जवाब देते हैं— “आज ठीक हूं… बहुत कुछ बोलना चाहता हूं, पर समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलूं।”
इसके बाद वह मज़ाक में कहते हैं—
“एक पागलपन जैसा है कि मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्ण जी थे, सब ग्वाले थे… और मनसुखा मैं ही था!” उनकी बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं और पूरा आश्रम ठहाकों से गूंज उठता है।
“यह पागलपन रखना चाहता हूं”— राजपाल यादव
राजपाल आगे कहते हैं—
“यह पागलपन मैं रखना चाहता हूं।”
इस पर प्रेमानंद महाराज मुस्कुराते हुए कहते हैं—
“इसे जरूर रखे रहो… पूरे भारत को हंसाने वाले आप ही हो।”
अभिनेता ने आगे कहा—
“मैं अपने अंदर खुद को मनसुखा ही बोलता हूं… बस किसी को कष्ट न हो, यही कामना है।”
प्रेमानंद महाराज ने दिया ‘नाम जप’ का सलाह
मुलाकात के दौरान महाराज ने राजपाल यादव से उनका प्रिय मंत्र और नाम पूछा। राजपाल ने कुछ मंत्र भी सुनाए। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उन्हें निरंतर ‘नाम जप’ करने की सलाह दी, जिस पर राजपाल यादव ने कहा कि वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश