लखनऊ/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश में जारी विशेष निर्वाचन नामावली संशोधन (SIR) प्रक्रिया के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना SIR फॉर्म भर दिया है। 27 नवंबर को किए गए इस कार्य की तस्वीर अब सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि फॉर्म भरने के बावजूद अखिलेश यादव लगातार इस प्रक्रिया और सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया “भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चल रही साजिश” है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में हेरफेर करना है।
बीएलओ की मौतों पर गंभीर सवाल, अखिलेश ने भाजपा को घेरा
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सपा मुखिया ने प्रदेशभर में SIR प्रक्रिया के दौरान हो रही बीएलओ की मौतों को लेकर भाजपा पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था की वजह से कई बीएलओ अपनी जान गंवा रहे हैं, और इसके लिए पूरी तरह सरकार व चुनाव आयोग जिम्मेदार हैं।
इसी क्रम में लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के दिवंगत बीएलओ विजय कुमार वर्मा की पत्नी संगीता को अखिलेश यादव ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को पहले लोकसभा में उठाएगा और आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर आंदोलन भी करेगा।
SIR प्रक्रिया पर बढ़ती राजनीतिक गर्मी
प्रदेश में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, और इसी के साथ राजनीतिक बयानबाज़ी भी बढ़ गई है। विपक्ष जहाँ इसे “लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला” बता रहा है, वहीं सरकार इसे मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने की कवायद मानती है।
अखिलेश यादव का SIR फॉर्म भरना, लेकिन साथ ही प्रक्रिया की आलोचना करना—प्रदेश की राजनीति में नई बहस को जन्म दे रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित