आगरा/उमा सक्सेना/- अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे दयालबाग (राजस्थान) निवासी धीरज जैन के परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। परिवार का आरोप है कि धीरज को उसके नियोक्ता कंपनी सदगुरु एंड ट्रैवल्स द्वारा गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उनका कहना है कि बेटे को खाना-पीना बंद कर दिया गया है और उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।
कैमरून में कैसे फंसा धीरज
धीरज जैन ने 12 साल से पुणे स्थित सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी में काम किया। उनके पिता धनपाल जैन ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को धीरज कैमरून में कंपनी के पैसे लेकर जा रहे थे। तभी बाइक पर चार बदमाश आए और उनका बैग लूट लिया। इस घटना के बाद धीरज और उसके चालक ने पुलिस में बयान दर्ज कराया।
लेकिन, एक साल बाद जब धीरज ने कंपनी अधिकारियों से कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए बात की, तो उस पर 19 लाख रुपये गबन का आरोप लगा दिया गया। परिवार का आरोप है कि इस आरोप का कोई ठोस सबूत नहीं है। इसके बाद कंपनी ने उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया।
खाना-पानी से मोहताज और उत्पीड़न
धीरज के पिता का कहना है कि कंपनी ने बेटे का उत्पीड़न करते हुए उसका खाना-पानी बंद कर दिया, बिजली काट दी और उसे घर से बाहर निकलने तक नहीं दिया जा रहा है। परिवार ने कहा कि यदि कंपनी को कोई शक था, तो उसे पुलिस जांच का इंतजार करना चाहिए था। घटना के तुरंत बाद आरोप क्यों नहीं लगाए गए, यह भी समझ से बाहर है।
परिवार की चिंता और स्थिति
धीरज की पत्नी सुप्रिया जैन और उनका परिवार भी उसकी फंसी स्थिति से बेहद परेशान हैं। पिता धनपाल जैन ने बताया कि उनकी मां बीमारी से जूझ रही हैं, और बेटी दीपाली जैन भी पति के साथ रह रही हैं। उनका दूसरा बेटा अंकुर (नीरज) भी अफ्रीकी देश में ही नौकरी कर रहा है। परिवार का कहना है कि बेटे के फंसने से पूरे परिवार की स्थिति बिगड़ गई है।
भारतीय दूतावास और सरकारी प्रयास
धीरज के परिवार का आरोप है कि कैमरून में भारतीय दूतावास उनकी मदद नहीं कर रहा। हालाँकि, राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने धीरज से बात की और कोर्ट सुनवाई के बाद भारत लौटाने का आश्वासन दिया है। परिवार सरकार से अनुरोध कर रहा है कि वे धीरज को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाएं।
पिता की अपील
धनपाल जैन का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाकर उत्पीड़ित किया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से सीधे हस्तक्षेप करने और अपने बेटे, बहू और पोत्री को सुरक्षित वापस लाने की अपील की है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित