उत्तर प्रदेश/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शादी के मात्र सातवें दिन ही 28 वर्षीय अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच आगे बढ़ी तो मामला और भी चौंकाने वाला निकला—अनीस की हत्या उसकी पत्नी रुखसाना ने अपने प्रेमी से मिलकर कराई थी। रुखसाना का अपने ननिहाल वाले गांव के युवक रिंकू कनौजिया से प्रेम संबंध था और वह उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के दबाव में उसकी शादी अनीस से हो गई थी। इसी नाराजगी में उसने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने की खतरनाक साजिश रची।
हत्या की रात: रास्ता पूछने के बहाने रोका और सिर में मारी गोली
बृहस्पतिवार की शाम अनीस बाजार से घर लौट रहा था। घर से लगभग 150 मीटर पहले ही बाइक से आए दो युवकों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और अचानक सिर में गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन हमलावर भाग चुके थे। गंभीर हालत में अनीस को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और कई कोणों से जांच शुरू की गई।
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड ने खोली साजिश की परतें
एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को रुखसाना पर शक हुआ। रुखसाना और रिंकू के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई, जिसमें उनकी लगातार बातचीत और घटना से पहले हुई प्लानिंग का पूरा खुलासा हो गया। पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर ही रुखसाना और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या के समय बाइक चला रहे एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में ले लिया गया।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, शादी के बाद बढ़ने लगे थे विवाद
जांच में यह भी सामने आया कि रुखसाना का ननिहाल बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव में है, और वहीं रिंकू से उसका प्रेम संबंध पनपा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन रुखसाना के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। शादी के बाद अनीस और रुखसाना के बीच लगातार मनमुटाव होने लगा, जिसे देखते हुए दोनों ने अनीस को हटाने की साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके घर से तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है।
अनीस की हत्या ने दहला दिया गांव, परिवार में मातम
बेदीपुर गांव में इस हत्याकांड से मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अनीस सीधा-साधा और शांत स्वभाव का युवक था और वह शादी के बाद नई जिंदगी शुरू करने की तैयारी में था। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसकी पत्नी ही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी। पुलिस अब मामले की चार्जशीट तैयार कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित