नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना पुलिस ने देर रात गश्त और पिकेट ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। तलाशी में आरोपी के पास से एक बटन एक्ट्यूएटेड चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान समीर पुत्र अजय (25 वर्ष) के रूप में हुई, जो उत्तम नगर स्थित मानसा राम पार्क का निवासी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रात 2:50 बजे पिकेट ड्यूटी के दौरान मिली सफलता
12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 2:50 बजे पुलिस की टीम — एचसी रमेश चंद्र, कांस्टेबल कुलदीप सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार — मेट्रो पिलर नंबर 777, मेन नजफगढ़ रोड, द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को रोका गया, जिसकी जांच करने पर उसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर एफआईआर नंबर 273/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना मोहन गार्डन के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी समीर एक सक्रिय स्नैचर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ थाना मंदिर मार्ग, थाना कश्मीरी गेट और ई-पुलिस स्टेशन में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार रखता था, ताकि विरोध करने पर लोगों को धमकाया जा सके।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद बटन एक्ट्यूएटेड चाकू को कब्जे में लेकर सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है और अब यह जांच की जा रही है कि वह हाल ही में किन वारदातों में शामिल था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी संगठित स्नैचिंग गैंग से जुड़ा हुआ है।
पुलिस की चौकसी ने रोकी संभावित वारदात
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह (IPS) ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और नियमित निगरानी का नतीजा है। देर रात चल रही पिकेट ड्यूटी के दौरान पुलिस ने समय रहते एक संभावित वारदात को रोक दिया।
उन्होंने बताया कि द्वारका जिले में स्ट्रीट क्राइम, हथियारबंदी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी त्वरित कार्रवाइयां जनता के बीच सुरक्षा की भावना को और मज़बूत करती हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित