नई दिल्ली/ के के सलूजा/- मारुति स्विफ्ट कार एवं टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, द्वारका जिला की एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम की बड़ी कार्रवाई। डीसीपी द्वारका जिला के निर्देशानुसार अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस क्रम में इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में एएसआई दिनेश कुमार (328/DW), एचसी जितेंद्र यादव (657/DW), एचसी संदीप कुमार (383/DW), एचसी जयभगवान (2092/DW), एचसी गोपाल (471/DW), एचसी महिपाल (2105/DW), एचसी अजय (224/A), एचसी योगराज (951/CR) व एचसी विकास (1344/DW) की टीम एसीपी/ऑपरेशन श्री राम अवतार के पर्यवेक्षण में गठित की गई।
टीम ने मोहान गार्डन क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई करने वाले वाहनों पर निगरानी रखी और कई स्थानों पर जाल बिछाया। गुप्त सूत्रों की मदद से वाहनों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई।
दिनांक 26.09.2025 को सूचना मिली कि दो अवैध शराब सप्लायर — संजय व जितेंद्र, एक मारुति स्विफ्ट कार और एक टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी के साथ मोहान गार्डन क्षेत्र (रघुबीर सिंह स्कूल के पीछे) में शराब सप्लाई करने आने वाले हैं।
सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी की और मौके पर संजय पुत्र जुगल किशोर (मारुति स्विफ्ट कार DL9CYXXXX) तथा जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद (टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी DL-4SDH-XXXX) को गिरफ्तार किया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित