वाराणसी/उमा सक्सेना/- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अन्नपुर्णा आश्रम के महंत शंकरपुरी को कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मां अन्नपूर्णा की धरती पर पिछले 108 वर्षों से अनेक लोककारी कार्य हो रहे हैं। सीएम ने आश्रम और उसकी टीम की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं, बहनों और बेटियों को इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए बधाई दी।
सीएम ने कहा कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां अन्नपूर्णा के इस पुण्य कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और इस प्रकार के प्रशिक्षण से उनके स्वावलंबन में वृद्धि हो रही है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। इसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 60 लाख महिलाओं को आवास प्रदान करना, 12 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय उपलब्ध कराना, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन और 3 करोड़ महिलाओं को घरौनी मुहैया कराना शामिल है।
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और स्किल मिशन के माध्यम से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनका सफर आसान कर रही है। उन्होंने खास तौर पर वस्त्र क्षेत्र को रोजगार का बड़ा स्रोत बताते हुए कहा कि जितना अधिक सिलाई करेंगी, उनकी आय उतनी बढ़ेगी।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और टेक्सटाइल पार्क
सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं जो कपड़े तैयार करेंगी, वे पूरे विश्व में पहने जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी में 1100 एकड़ में वस्त्र मित्र पार्क बन रहा है, और विभिन्न स्थानों पर टेक्सटाइल पार्क बनाए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में महिलाओं के लिए रोजगार का वरदान साबित होंगे।
संस्कृत शिक्षा और आध्यात्मिक परंपरा को बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि अन्नपूर्णा मठ संस्कृत और वैदिक शिक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सभी कार्यक्रमों में वैदिक मंत्रोच्चार कर माहौल को आध्यात्मिक बना देते हैं। उन्होंने बताया कि यहां छात्रों को संस्कृत परंपरा और आधुनिक शिक्षा का संतुलन सिखाया जा रहा है।
सीएम ने संस्कृत के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह भाषा विश्व को जोड़ने वाली होगी। सरकार स्कॉलरशिप, उच्च स्तर पर शोध और रहने-खाने की सुविधा प्रदान कर संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने तक्षशिला विश्वविद्यालय और महर्षि पाणिनि के योगदान को याद करते हुए कहा कि संस्कृत दिव्य ज्ञान की भाषा है।
कार्यक्रम की शुरुआत और आध्यात्मिक उत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी ने माता सरस्वती, महादेव और मां अन्नपूर्णा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करने से की। महंत शंकरपुरी ने सीएम का स्वागत और वंदन करते हुए उनका धन्यवाद किया। सीएम योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित