मानसी शर्मा/- सुबह के समय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हो गया। जहां तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग कट पर सुबह के समय लोग सैर कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कर ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तालाश में जुट गई।
हादसे में तीन महिलाओं की मौत
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सुबह की सैर पर निकलीं तीन महिलाओं की एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि एक पुरुष घायल हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे जीटी रोड पर राकेश मार्ग के पास हुई।0 मृतकों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के न्यू कोटगांव निवासी मीनू प्रजापति (56), कमलेश (55) और सावित्री देवी (60) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान शतम विहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा (47) के रूप में हुई है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित