मानसी शर्मा /- द्वारका सेक्टर-10 चौकी की पुलिस टीम ने उत्कृष्ट टीमवर्क और लगातार खुफिया निगरानी के दम पर फरार आरोपी सुधीर वर्मा को 100 किमी दूर पलवल, हरियाणा से गिरफ्तार किया। आरोपी को 19 दिसंबर 2024 को अदालत द्वारा अब्सकंडर घोषित किया गया था।
आपको बता दें कि DCP द्वारका जिला के निर्देश पर सभी ACsP, SHO और I/Cs को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाने का टास्क दिया गया। इसी के तहत SI राजत मलिक (चौकी इंचार्ज सेक्टर-10, द्वारका) के नेतृत्व में टीम ने सतत निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र का उपयोग कर आरोपी तक पहुंच बनाई।
टीम में शामिल थे:
SI नरेश कुमार ,HC नरेश कुमार , HC मुकेश कुमार कुलदीप सुपरविजन में SHO PS Dwarka South इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह, और मार्गदर्शन में ACP/Dwarka श्री किशोर कुमार रेवाला।
सूचना और गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के माध्यम से लगातार जानकारी एकत्र की। जानकारी का विश्लेषण कर और गुप्त सूत्रों की मदद से लगातार प्रयास के बाद 21 सितंबर 2025 को सुधीर वर्मा (39 वर्ष, निवासी कैलाश नगर, पलवल) को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पर NI Act केस में फरार होने का आरोप था। मामले का FIR 31 मार्च 2025, PS Dwarka South में दर्ज किया गया था । अदालत ने उसे अब्सकंडर घोषित किया था।
द्वारका चौकी टीम की लगातार मेहनत और रणनीतिक निगरानी ने यह साबित कर दिया कि समर्पित टीमवर्क और खुफिया तंत्र से बड़े और फरार अपराधियों को भी न्याय के कठघरे तक लाया जा सकता है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश