उत्तर प्रदेश/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दिल्ली–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकराबाद क्षेत्र में तेज़ रफ्तार कार और कैंटर की टक्कर के बाद दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए। इस घटना में चार दोस्तों समेत कुल पाँच लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

टायर फटते ही अनियंत्रित हुई कार
जानकारी के अनुसार, हाथरस ज़िले के सिकंदराराऊ कस्बे से पाँच दोस्त एक पुरानी कार में अलीगढ़ की ओर आ रहे थे। सुबह लगभग साढ़े पाँच बजे गोपी फ्लाईओवर पर अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया। संतुलन बिगड़ते ही कार डिवाइडर पार करके सामने से आ रहे कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों के अगले हिस्सों में आग भड़क उठी।
स्थानीय लोगों ने बचाई एक जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार का ड्राइवर सीट पर बैठा युवक खिड़की से बाहर लटक गया। राहगीरों ने शीशा तोड़कर उसे बाहर खींचा और जान बचाई। तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। करीब 45 मिनट बाद पहुँची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक चार युवक और कैंटर चालक जिंदा जल चुके थे।
दोस्तों ने चंदे से खरीदी थी कार
हादसे में मारे गए चारों युवक करीब चार महीने पहले चंदा इकट्ठा कर एक सेकेंड-हैंड कार खरीदी थी। हादसे की जांच में पता चला कि वाहन की रफ्तार 120 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी। वहीं कैंटर की गति लगभग 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई। दुर्घटना के बाद परिवहन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर तकनीकी जांच की और प्राथमिक कारण टायर फटना और अधिक गति बताया।
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे दोस्त
मृतकों के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात सभी दोस्त सिकंदराराऊ में एक जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद देर रात तक वे कार घुमाते रहे। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने तेज़ रफ्तार वाहन चलते देख भी उन्हें रोका नहीं, वरना यह दुर्घटना टल सकती थी।
अतीत में भी हुए हैं ऐसे हादसे
अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में आग लगने से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। 2009, 2017 और 2018 में अलग-अलग स्थानों पर ऐसी घटनाओं में लोग जिंदा जल चुके हैं।
शोक में स्थगित हुआ रामलीला महोत्सव
नगर के चार युवकों की असामयिक मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है। मंगलवार से शुरू होने वाले रामलीला महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम भी शोक में स्थगित कर दिया गया। आयोजकों ने बताया कि अब बुधवार को गणेश पूजन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश