नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राजीव मूलचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 24 अप्रैल 2025 को माननीय अदालत द्वारा घोषित अपराधी (पी.ओ.) घोषित किया गया था। अदालत के आदेशों के पालन और न्याय व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की।
डीसीपी का विशेष निर्देश – फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गईं टीमें
द्वारका जिला डीसीपी के आदेश पर सभी एसीपी, एसएचओ और इंचार्ज अधिकारियों को फरार अपराधियों और पी.ओ. की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व एसआई राजत मलिक ने किया। उनके साथ हेड कांस्टेबल प्रवेश दहिया और हेड कांस्टेबल पवन शामिल थे। पूरी कार्रवाई SHO द्वारका साउथ इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह और एसीपी द्वारका किशोर कुमार रेवाला की देखरेख में हुई।
तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस से मिली सफलता
पुलिस टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए मैनुअल और तकनीकी दोनों तरह की निगरानी का सहारा लिया। लगातार फील्ड वर्क और गुप्त सूचनाओं पर काम करने के बाद आखिरकार टीम को सफलता हाथ लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को 11 सितंबर 2025 को फरीदाबाद, हरियाणा से दबोच लिया गया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं दो मामले
पकड़े गए आरोपी की पहचान राजीव मूलचंदानी (उम्र 46 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ द्वारका साउथ थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज थीं। ये मामले के अंतर्गत दर्ज किए गए थे। दोनों ही मामलों में 24 अप्रैल 2025 को द्वारका कोर्ट के माननीय मजिस्ट्रेट श्री नितिन शाह ने आरोपी को द्वारका पुलिस की बड़ी सफलता – दो मामलों में घोषित अपराधी गिरफ्तार घोषित किया था।
पहला मामला अरुण कुमार अहलावत बनाम राजीव मूलचंदानी से संबंधित है, जबकि दूसरा मामला रोहित मिश्रा बनाम राजीव मूलचंदानी से जुड़ा है। दोनों ही मामलों में फरार रहने के बाद आखिरकार आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा न्याय व्यवस्था पर भरोसा
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि दिल्ली पुलिस फरार अपराधियों और द्वारका पुलिस की बड़ी सफलता – दो मामलों में घोषित अपराधी गिरफ्तार को पकड़ने के लिए लगातार सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई न्याय प्रणाली को और मज़बूत बनाने और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए बेहद अहम है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित