नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले के थाना बिंदापुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर दो सक्रिय ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर बुप्रेनॉर्फिन/नालॉक्सोन की 504 टैबलेट्स और फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (Avil 10ml) की 50 वायल्स बरामद कीं। बरामदगी आरोपी अमित के बैग से हुई।
विशेष टीम का गठन
थाना बिंदापुर की टीम को लगातार निर्देश दिए गए थे कि इलाके में सक्रिय अपराधियों और ड्रग तस्करों पर सख्त निगरानी रखी जाए। इसी क्रम में एसआई कुनाल, एएसआई कृति, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल केदार और कॉन्स्टेबल नरेंद्र की एक विशेष टीम बनाई गई। यह टीम SHO गुलशन नागपाल के नेतृत्व और एसीपी डाबड़ी श्री राज कुमार की देखरेख में काम कर रही थी। गुप्तचरों की मदद से सूचना जुटाई गई कि मंगोलपुरी निवासी अमित ड्रग सप्लाई करने वाला है।
आरोपी अमित की गिरफ्तारी
10 सितंबर 2025 को पुलिस को खबर मिली कि अमित इलाके में प्रतिबंधित दवाइयों की डिलीवरी करने वाला है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा और अमित को काले स्पोर्ट्स बैग के साथ दबोच लिया। जांच में बैग से भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ बरामद हुईं। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गई।
दूसरे सप्लायर का खुलासा और गिरफ्तारी
पूछताछ में अमित ने बताया कि उसे ये ड्रग्स उसके सप्लायर और साथी आरोपी मोहम्मद आबिद से मिलती थीं। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 13 सितंबर 2025 को मोहम्मद आबिद को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आबिद, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (AIIMS हॉस्पिटल) आने वाले मरीजों से ये दवाइयाँ ऊँचे दामों पर खरीद लेता था और फिर उन्हें अमित को बेचकर मुनाफा कमाता था।
आरोपियों की प्रोफ़ाइल
अमित पुत्र स्व. फूल सिंह, निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली, उम्र 21 वर्ष, शिक्षा 10वीं तक।
मोहम्मद आबिद पुत्र शब्बीर, निवासी गोशियां मोहल्ला, बागपत (उत्तर प्रदेश), उम्र 21 वर्ष।
दोनों ही आरोपी कोई स्थायी काम नहीं करते थे और नशे का धंधा कर रहे थे।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से 504 टैबलेट्स बुप्रेनॉर्फिन/नालॉक्सोन और 50 वायल्स फेनिरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (Avil 10 ml) जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि सप्लाई नेटवर्क के अन्य लोगों तक भी पहुँचा जा सके।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित