नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वे चुनावी गड़बड़ियों और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर नए सबूत या दावे सामने रख सकते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र कर हलचल मचाई थी, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस रहस्य से भी पर्दा उठा सकते हैं।

कांग्रेस का सोशल मीडिया पर संकेत
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा— “कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…”। इसके साथ ही पार्टी ने एक पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी साझा किया, जिसकी पृष्ठभूमि में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना सुनाई दे रहा है। इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा और तेज हो गई है कि राहुल गांधी एक बार फिर ‘वोट चोरी’ का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे।
सुबह 10 बजे इंदिरा भवन में ब्रीफिंग
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 17 सितंबर को सुबह 10 बजे इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में विशेष प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि राहुल किस खास विषय पर बोलने वाले हैं।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ में दिए थे बड़े बयान
ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते 1 सितंबर को पटना में राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कहा था कि कांग्रेस बहुत जल्द ‘वोट चोरी’ को लेकर ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाली है। उनका दावा था कि इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का सामना करना मुश्किल हो जाएगा।
पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप
राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार चुनावी धांधली का मुद्दा उठा चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा था कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से ज्यादा वोट हेरफेर के जरिए चोरी किए गए। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर ‘परमाणु बम’ करार दिया था।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित