पटना/अनीशा चौहान/- बिहार की राजधानी पटना सोमवार, 15 सितंबर को अभ्यर्थियों के आक्रोश का गवाह बनी। हजारों की संख्या में छात्र दरोगा भर्ती निकालने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। पटना कॉलेज से निकलकर अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने के उद्देश्य से गांधी मैदान और डाकबंगला तक पहुंचे। भारी संख्या में युवाओं के सड़कों पर उतरने से गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला चौराहे तक का मार्ग पूरी तरह जाम हो गया और पूरे शहर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अभ्यर्थियों का आरोप और नाराज़गी
अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य सरकार लंबे समय से दरोगा भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने में टालमटोल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कई महीनों से वे वैकेंसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। समय पर भर्ती न होने से लाखों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।

चुनाव आयोग की आचार संहिता को लेकर चिंता
अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि जल्द ही चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में नई भर्तियों की घोषणा लगभग असंभव हो जाएगी। यही कारण है कि युवा किसी भी हाल में आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
पटना शहर में भारी जाम और अव्यवस्था
प्रदर्शन के चलते पटना के कई इलाकों में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। गांधी मैदान और डाकबंगला चौराहे पर जाम लगने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन की ओर से स्थिति को काबू में करने की कोशिशें की गईं, लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की वजह से लंबे समय तक अव्यवस्था बनी रही।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स