नजफगढ़ देहात/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मुंगश नहर टूटने के तीन दिन बाद भी नजफगढ़ विधानसभा के झाड़ौदा व गीतांजली कालोनी में अभी भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है हालांकि प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है और हर स्थिति पर नजर बनाये हुए है। इतना ही नही कालोनीवासियों के लिए राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और करीब 20 पंपों से कालोनियों का पानी निकाला जा रहा है ताकि जल्द से जल्द लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके।
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज की टीम ने शुक्रवार को बाढ़ ग्रस्त झाड़ौदा गांव व गीतांजली कालोनी का दौरा किया और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। प्रस्तूत है मौके की विस्तृत रिपोर्टः-

प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदः
झाड़ौदा व गीतांजली एंक्लेव में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा हैं। डीएम, एसडीएम के साथ-साथ नजफगढ़ विधायक, एनडीआरएफ तथा दिल्ली पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ करीब 20 पंपों से कालोनी का पानी निकालने की कोशिश की जा रही है।

कालोनीवासियों के लिए लगाये गए है राहत शिविर :
प्रशासन ने कालोनीवासियों के लिए राहत शिविर लगाए है जिसमें रहने, खाने का उचित प्रबंध किया गया है। प्रशासन बाबा हरिदास मंदिर, झाड़ौदा के प्राइमरी स्कूल में राहत शिविर लगाए हैं।

लोगों ने राहत शिविरों में मिल रही सुविधाओं को सराहा :
हालांकि एक दिन पहले कुछ लोगों ने राहत शिविरों में खानापीना व ठहरने के उचित इंतजाम नही होने का आरोप लगाया था लेकिन शुक्रवार को शिविरों में रह रहे लोगों ने निसंकोच राहत शिविरों में मिलने वाली सुविधाओं को सराहा। उन्होने बताया कि कल के बाद से राहत शिविरों में मिलने वाला खाने व ठहरने के इंतजाम को देखने के लिए एसडीएम व डीएम स्वयं दौरा कर रहे हैं।

घरों की सुरक्षा को लेकर लोगों ने जताई चिंता :
बाढ़ में डूबें घरों को लेकर लोग काफी चिंतत दिखाई दिए। लोगों ने बताया कि हम शिविरों में है और हमारा सारा सामान घरों में है। लेकिन प्रशासन की तरफ से घरों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नही किया गया है। जिसकारण हमारी चिंता बढ़ गई है।

लोगों की मांगः
बाढ़ पीड़ित लोगों की मांग है कि प्रशासन उन्हे उनके घरों तक जाने की व्यवस्था करें ताकि हम अपना कीमती व जरूरी सामान अपने साथ ला सकें। महिलाओं ने बताया कि वो सिर्फ एक कपड़ें में बच्चों के साथ घर से आ गई हैं। अब उनके पास पहनने के लिए दूसरे कपड़े भी नही है। उन्होने कहा कि सरकार उन्हे घरों तक ले जाने का प्रबंध करे ताकि वह अपना सामान अपने साथ ला सके।

पानी में गोते लगाकर घरों से अपना सामान निकाल रहे लोगः
प्रशासन की पूरी मदद के बावजूद हालात यह है कि लोगों को अपनी जान से ज्यादा अपने घरों व सामान की चिंता है। जिसके लिए वह जान की परवाह किए बिना गंदे पानी में गोते लगाकर अपना सामान निकाल रहे हैं। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है।
विधायक नीलम कृष्ण पहलवान हर संभव मदद का दिया आश्वासनः
नजफगढ़ विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने बाढ़ पीड़ित लोगों को और किसानों को हर संभव मदद पंहुचाने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि इस आपदा की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित