श्रीनगर/सिमरन मोरया/- श्रीनगर एयरपोर्ट के एक वीडियो का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स दो-चार लोगों की जमकर पिटाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि लोगों को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि सेना का एक अफसर है। दरअसल, केबिन में ले जाने वाले बैग का वजन से ज्यादा होने पर एयरलाइन के कर्मचारी और सेना के अफसर के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहीं, ये घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है। इस मामले में एयरलाइन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में हुई घटना
बता दें कि ये घटना स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 में सवार होने के दौरान हुई थी। सेना के अफसर की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गुलमर्ग के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात हैं। उन्होंने एयरलाइन कर्मियों पर तब हमला किया जब उन्हें केबिन सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर फीस देने के लिए कहा गया।
कर्मचारी को लगी गंभीर चोटें
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो को लेकर स्पाइसजेट ने अपना बयान भी जारी किया। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि मारपीट के दौरान चार कर्मचारियों पर जमकर हमला किया गया। इस दौरान एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया और अन्य को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में चोट सहित गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ये मामला भारतीय सेना की जानकारी में आया है। हम जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय सेना देश भर के सभी जगहों पर अनुशासन और आपसी सम्मान बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होते हैं।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया