
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी कम की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर भी टैक्स घटाने का ऐलान किया है। इसके अलावा सोलर पैनल और सोलर सेल भी सस्ते होंगे। इससे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सस्ता हो जाएगा।
सस्ते होंगे मोबाइल फोन
मोबाइल फोन उद्योग पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को 15 प्रतिशत तक कम करने का प्रस्ताव करती हूं।’ वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी से आम आदमी को फायदा हुआ है। साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ा है।
सोना-चांदी खरीदना होगा सस्ता
वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 6 फीसदी घटाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने स्टील और तांबे पर उत्पादन लागत कम करने के लिए कदम उठाए हैं। फेरो निकेल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर बीटीसी कम किया जाएगा। ऑक्सीजन मुक्त तांबे पर बीसीडी हटा दिया जाएगा।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट