नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- इन दिनों में रोमानिया में टी10 लीग खेली जा रही है। इस लीग ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चौंका दिया हैं। मान लीजिए किसी टीम को अगर 12 गेंदों में 61 रनों बनाने होंगे, तो आपको लगेगा कि इस टीम की हार पक्की है। लेकिन ऑस्ट्रिया ने इस असंभव को संभव कर दिखाया है और इस मैच को जीत कर सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया हैं।
रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 167 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रिया ने की टीम ने रोमांचक अंदाज में एक गेंद पहले ही मैच को अपना नाम कर लिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रिया इस मैच को गंवा देगी, लेकिन इस असंभव जैसे लक्ष्य को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आकिब इकबाल ने संभव करके दिखाया। इकबाल ने महज 19 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 2 चौके लगाए।
इकबाल ने कर दिया सब कुछ तहस नहस
ऑस्ट्रिया को आखिरी 12 गेंदों पर 61 रन बनाने थे और रोमानिया को जीत नजर आ रही थी। रोमानिया की जीत के बीच आकिब इकबाल नाम का खिलाड़ी मैदान पर मौजूद था। जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सब कुछ तहस नहस कर दिया। साथ ही टीम एक गेंद पहले ही जीत दिला दी। रोमानिया के गेंदबाजों की इकबाल ने जमकर पिटाई की। मनमीत कोहली ने 2 ओवर में 57 रन लुटा दिए। वहीं चमत्कार फर्नांडो ने 5 गेंदों में 25 रन दे दिए।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला