नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पालम 360 के प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी ने आर्यव्रत गौ सेवा फाउंडेशन के दूसरे स्थापना दिवस पर कहा कि गाय को माता का दर्जा मिलने के बाद भी उसकी दशा सुधरने के बजाये और भी खराब हो गई है और इसकी सबसे बड़ी वजह है गौमाता को लेकर हमारा कानून जो माता की रक्षा नही कर पा रहा है।
हम गौ माता की रक्षा के लिए एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनायेंगे और कानून में बदलाव करायेंगे। तभी गौमाता को उसकी असली पहचान मिल सकेगी। इस अवसर पर लगभग सभी वक्ताओं ने प्रधान सुरेन्द्र सौलंकी की बात का समर्थन किया और मंच से लोगों को गौरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ मंच से गौसेवा अस्पताल बनवाने की भी घोषणा की गई। सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में पंहुचे लोगों ने जहां वेदप्रचार का आनन्द उठाया वहीं भंडारे में भी प्रसाद ग्रहण किया।
आर्यव्रत गोसेवा फाउंडेशन के दूसरे स्थापना दिवस की शुरूआत विशाल हवन-यज्ञ से की गई जिसमे यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य योगेन्द्र ब्रह्माचारी रेवाड़ी रहे। मुख्यअतिथि के रूप में सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी आदित्यवेश उपस्थित हुए। इसके अलावा स्वामी कृष्णानंद वेद मंदिर नजफगढ़, भजनोपदेशक रामनिवास आर्य, शहीद विक्रांत यादव के पिता वेदपाल यादव, डाबर पीठाधीश्वर महंत श्री नारायण दास के साथ-साथ पार्षद अमित खड़खड़ी, शशि यादव व मीना तरूण यादव, सुरज गहलोत, अनिल डागर, हरेन्द्र सिंघल, पूर्व प्रधान त्रिभूवन यादव, जेजेपी अध्यक्ष दिल्ली औमप्रकाश सहरावत, समेसिंह वकील, समाजसेवी सिद्धार्थ यादव, रणवीर सिंह, करतार सिंह, जगदीश शर्मा, पतंजलि अध्यक्ष जिला द्वारका औमप्रकाश यादव, आजाद सिंह आर्य, पूर्व प्रधान अत्तरसिंह यादव, समाज सेवी खेड़ी खुमार एसोसिएसन नजफगढ़ से राजेन्द्र यादव, प्रधान धर्मपाल यादव, धर्मेन्द्र आर्य पूव प्रधान, रत्नयादव आर्य पालम, आर्यसमाज नजफगढ़ प्रधान संतोष आर्या, बीरसिंह आर्य रसूलपुर, रणजीत आर्य सिहोर कनीना, श्री दयानन्द सेवा समिति झज्जर के प्रधान कृष्ण शास्त्री, आर्यसमाज झाड़ौदा से पंडित सतीश आर्य, आर्यवीर दल रोहताश आर्य पपरावट रोड़, आर्य समाज खैरा प्रधान लच्छेराम आर्य, भूपेन्द्र यादव खैरा, थानेदार रामफल यादव झुलझुली, अंकित यादव सिरहौल गुरूग्राम, गंगाशरण आर्य चरित्र निर्माण मंडल शाहबाद, डा. अर्चना यादव, बलवान डागर, परशुराम सेवा दल के अध्यक्ष अमित गौड़ व ईस्सापुर आर्य समाज के साथ-साथ अनेकों सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रधान रघुनाथ सिंह आर्य समाज के प्रधान शिव कुमार यादव एवं सचिव जिले सिंह यादव ने सभी संगठनों व समाजों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
सम्मान समारोह के दौरान गणमान्य व्यक्तियों का पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया और उन्हे आर्यव्रत गौसेवा फाउंडेशन की तरफ से पटका व मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर में गौमाता की दयनीय स्थिति पर खेद प्रकट करते हुए इसके लिए नये सिरे से कानून व दूसरी सुविधाऐं उपलब्ध कराने का समर्थन किया।
वहीं गौसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन्यु यादव ने कहा कि उनकी संस्था ने पहले स्थापना दिवस पर दिल्ली एनसीआर में पहली बार गौसेवा एंबुलेस की शुरूआत की थी और इस बार उनकी संस्था गाय माता की सेवा के लिए अस्पताल के निर्माण की घोषणा कर रही है।
निशुल्क एंबुलेंस के साथ-साथ अस्पताल में भी गायों का निशुल्क ईलाज होगा। उनके साथ संस्था के रौनक यादव व आशीष यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराया गया।
More Stories
द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की एंटी सेंधमारी सेल ने सक्रिय अपराधी को किया गिरफ्तार
CM योगी का सख्त आदेश: बार-बार चालान कटने पर तुरंत रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस
बांग्लादेश-नेपाल में बज रही दिल्ली-एनसीआर से चुराए मोबाइल फोन की घंटियां
सबसे साफ रही 2024 की हवा, प्रदुषण को लेकर पिछले नौ साल का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केसः कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो बना की खुदकुशी