नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद दिल्ली में सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ाते हुए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार के बाद किसानों दिल्ली कूच के फैसले पर दिल्ली के सभी बार्डरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तीन लेयर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हे। सभी डीसीपी को बॉर्डर पर तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली कूच की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।
प्रदर्शनकारियों को आंसू गैस के गोले छोड़े
पंजाब से किसानों का दिल्ली चलो आंदोलन शुरू हो चुका है। जिसके बाद पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।
दिल्ली के बॉर्डरों पर वाहनों की जांच
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली गुरुग्राम के सरहोल बॉर्डर पर ऑफिस जाने के वक्त लंबा जाम लग गया है। वहीं बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है।
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम
किसानों आंदोलन के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है।
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पुलिस सभी वाहनों की जांच कर रही है। जिसकी वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर का एलान
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर और जगजीत डल्लेवाल ने एलान किया है कि अब हम किसी से बात नहीं करेंगे। पूरे 11 बजे दिल्ली कूच किया जाएगा। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हम बैठकों में शामिल हुए। हर बिंदु पर चर्चा हुई। अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है। हम शांतिपूर्ण रहेंगे। प्रधानमंत्री सभी के हैं।
टिकरी व झाड़ौदा बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली के टिकरी व झाड़ौदा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। क्योंकि किसानों ने राजधानी की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी