नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पांच राज्यों में चुनाव हारने के बाद हाशिये पर आई कांग्रेस एक बार फिर इ.डि.या. गठबंधन का चेहरा बनना चाहती है। वही संसद की सुरक्षा को लेकर भी विपक्षी गठबंधन काफी मुखर दिखाई दे रहा है। इसी बीच संसद की कार्यवाही में व्यवधान को लेकर विपक्ष के 140 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। जिसे देखते हुए इं.डि.या. के नेता 140 से अधिक सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज दिल्ली की जामा मस्जिद तक मार्च निकाला।
इस मार्च से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने नही पीएम मोदी व शाह ने संसद का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बात करना हमारा हक है।
मार्च को लेकर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष?
आज हम जो ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वह सरकार के खिलाफ आंदोलन है। सरकार ये नहीं चाहती कि ये आंदोलन हो। संसद में सदन के जो मुखिया हैं, वे भी नहीं चाहते कि सदन चले। मैं माफी चाहता हूं कि राज्यसभा चेयरमैन साहब ने जो मुद्दा उठाकर इसे जातिवाद पर ले आए हैं। लोकतंत्र में बात करना हमारा हक है। लोगों की भावनाओं को संसद में बताना हमारा कर्तव्य है। लेकिन यहां पर जो घटना घटी लोकसभा में। उसी मुद्दे को अब लोकसभा और राज्यसभा में उठाना चाहते थे कि सुरक्षा में सेंध कैसे लगी। कौन इसका जिम्मेदार है। इसके बारे में आप देश को बताइए। अगर आप सदन में ही नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे। लेकिन शाह साहब ही नहीं आए और प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं आए। तो सदन में बताने वाली चीजें छोड़कर पीएम वाराणसी, अहमदाबाद और रेडियो-टीवी पर बात करते हैं, लेकिन सदन में बात नहीं करते हैं। ये सदन की अमर्यादा उन्होंने की है।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील