नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/– जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी और कई अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। जिसमें ऑनलाइन फूड की डिलिवरी भी नही होगी। तीन दिन तक क्लाउड किचन बंद रहेंगी।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा कि दिल्ली में सभी क्लाउड किचन, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, बाजार, खाद्य वितरण और वाणिज्यिक वितरण सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के माध्यम से भी डिलीवरी किए जाने वाले ऑर्डर भी नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं।
श्री यादव ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की डिलीवरी सहित कुछ सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। पूरे शहर में लैब रिपोर्ट और सैंपल कलेक्शन की अनुमति होगी। होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए वाहन जो हाउसकीपिंग, खानपान, कचरा उठाने आदि में शामिल हैं, उन्हें सत्यापन के बाद अनुमति दी जाएगी।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन