नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- तिहाड़ में युवा कैदियों को अपराध से दूर रखने के लिए सरकार ने अब उपदेश, संगीत व योग का सहारा लिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल नंबर पांच में बंद कैदियों को नैतिक शिक्षा के अलावा व्यावसायिक प्रशिक्षण, योग, संगीत, शैक्षिक और कंप्यूटर शिक्षा देकर उन्हें जागरूक करने की पहल की शुरूआत की है। सरकार का मानना है कि कैदियों पर इस नई पहल का सकारात्मक प्रभव पड़ेगा।
जेल नंबर पांच में 18 से 21 साल के कैदी बंद हैं और वर्तमान में उनकी संख्या करीब 990 है। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि 17 फीसदी कैदी ऐसे हैं, जो बार बार चोरी और झपटमारी के मामले में जेल में बंद हुए हैं। उनके खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं। कैदी बार-बार अपराध क्यों करते है, इसपर जेल प्रशासन ने अध्ययन किया तो पता चला कि सामाजिक और आर्थिक स्थितियों के साथ साथ शैक्षिक अवसरों की कमी के कारण कैदी अपराध को छोड़ नहीं पाते हैं। कैदियों में सुधार लाने के लिए नैतिक शिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, योग, संगीत, शैक्षिक, कंप्यूटर आदि की कक्षाएं शामिल हैं। जेल नंबर पांच में प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं ले रहे हैं। जिसमें करीब 35 कैदी नियमित रूप से अपनी कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
वहीं खेल शिक्षक 50 कैदियों को विभिन्न खेलों जैसे बास्केट बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, शतरंज आदि के लिए कोचिंग दे रहे हैं। आईटीआई के शिक्षक कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर ऑटोमोबाइल, प्लम्बर, इलेक्ट्रिक विंग फील्ड का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 145 कैदी शामिल हैं।
जेल में कैदियों को संगीत, योग के साथ-साथ दिए जा रहे अध्यात्मिक उपदेश
जेल प्रशासन एनजीओ की मदद से योग, जीवन कौशल प्रशिक्षण, संगीत, नृत्य प्रशिक्षण, खेल, वस्त्र डिजाइनिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं और कैदियों को आध्यात्मिक उपदेश भी दे रहे हैं। इन गतिविधियों में करीब 350 कैदी शामिल हैं। इसके अलावा गैर सरकारी संगठन इन कैदियों के बीच नशीले पदार्थों और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में परामर्श और जागरूकता प्रदान कर रहे हैं। इसी जेल में फैक्टरी चल रही है, जिसमें कैदियों को साबुन, सैनिटाइजर, धूप-अगरबत्ती व होली के त्योहार के लिए रंग और अन्य प्रसाधन उत्पादों के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन