नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/मानसी शर्मा/- विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप थे। अध्यक्षता नेत्र निकेतन के डॉक्टर प्रदीप हेनरी थे। इस अवसर पर स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन की नीरू बिष्ट और यूथ संस्कार फाउडेशन के अभय दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रामकृष्ण कश्यप ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों व लोकतंत्र की महानता को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित करता है। आइए, हम सभी राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण बनाये रखने का प्रण लें। उन्होने कहा कि नर्सिंग का कोर्स कर बच्चे आने वाले भविष्य को साकार कर रहे हैं। यह कोर्स करके वें अपनी जीविका चला सकते हैं। मेडिकल कोर्स करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे मरीज के जीवन की सुरक्षा का संकल्प लें।

डॉक्टर प्रदीप हेनरी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नीरू बिष्ट ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें लगन से पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़े होने का आव्हान किया। नीरू ने कहा कि आदमी की सिखने की कोई उम्र नहीं होती इसलिए बच्चों को लक्ष्य से भटकना नहीं है। अभय दुबे ने बच्चों से सवाल पूछे और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने नर्सिंग के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा ने किया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल, सुनयना कौशिक, यूथ संस्कार फाउंडेशन के अभय दुबे, लक्ष्मी राव व संस्था के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा