नजफगढ़/दिल्ली/- नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेगा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन वार्षिक कार्य योजना के 6 युवा केंद्रित कार्यक्रमों को एकीकृत कर एक मेगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस नई पहल के उद्देश्य बारे में नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली की जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली चौधरी ने बताया कि युवाओं में देशभक्ति की भावना और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों के प्रति युवाओं को फिर से जगाना था।

जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक प्रगति करने वाले विभिन्न आयोजनों में युवाओं को शामिल करके युवा कलाकारों, लेखकों, फोटोग्राफरों, वक्ताओं, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूपों के सक्रिय क्लबों के सदस्यों को एक मंच प्रदान किया गया। इस कलाकार आंदोलन का जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली से विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सघन युवा नामांकन कार्यक्रम द्वारा संबंधित युवाओं एवं पूरे जिले के युवाओं द्वारा इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया। हमारे राष्ट्र की समृद्ध विरासत संस्कृति और मूल्यों को जनता के केंद्रीय बिंदु पर लाने का प्रयास किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तर पर नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम द्वारा 24 सितंबर 2022 को भगिनी निवेदिता कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय कैर गांव नजफगढ़ में दक्षिण पश्चिम दिल्ली के युवाओं के लिए मेगा युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के 15 से 29 वर्ष के आयु के बीच के लगभग 350 से अधिक युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा को जिला स्तर पर पेश किया। सुश्री अंजली चौधरी ने बताया कि जिला स्तर के विजेता को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम मुख्यालय से श्री मूकुल राय, भगिनी निवेदिता कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर राज भारद्वाज, नेहरू युवा केंद्र संगठन मंडल के क्षेत्रीय निदेशक श्री श्यामसुंदर जोशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली से उपनिदेशक डॉ अतुल कुमार पाण्डेय, श्री राजेश जाधव, श्री सुरेंद्र बब्बर, श्री अजीम अंसारी व प्रोफेसर हेमवती, अंशुल राव, डॉ पूनम डागर व प्रो. गीता कौशिक मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री सुरेंद्र बोकन द्वारा वहां पर मौजूद सभी अतिथि गणों प्रतिभागियों तथा साथ में युवा उत्सव की पूरी टीम का धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया गया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित