कैथल/- पुंडरी विधानसभा से इंडियन नेशनल लोकदल के विधान सभा में प्रत्याशी रहे ज्ञान सिंह गुर्जर अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला जी ने एडवोकेट ज्ञान सिंह गुर्जर का पार्टी में स्वागत किया।
हरियाणा में धीरे-धीरे जेजेपी का परिवार बढ़ता जा रहा है। जेजेपी की जनहित नीतियों से प्रभावित होकर दूसरे दलों के नेता जेजेपी का दामन थाम रहे हैं। पुंडरी से इनेलो के विधानसभा प्रत्याशी रहे ज्ञान सिंह गुर्जर ने रविवार को एक विशाल रैली के माध्यम से अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ जेजेपी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर जेजेपी के कई बड़े नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं पार्टी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने श्री गुर्जर का स्वागत किया और उन्हे पार्टी में उचित सम्मान देने की बात कही। वहीं ज्ञान सिंह गुर्जर ने जेजेपी नेताओं विशेष रूप से श्री दुष्यंत चौटाला जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होने सभी जेजेपी नेताओं का स्वागत भी किया।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा