नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/– राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछातछ के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेसी नेता राहुल के समर्थन में सड़कों पर बवाल मचा रहे हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए विरोध कर रहे कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अशोक गहलोत, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी प्रमुख थे।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं से बड़ी सभा करने के लिए जंतर मंतर पर जाने का आग्रह किया था। पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने बीती रात (रविवार) हमें पत्र लिखकर अपने 200 पदाधिकारियों, सांसदों, वरिष्ठ नेताओं और 1,000 कार्यकर्ताओं को एआईसीसी कार्यालय आने की अनुमति मांगी। हमने साफ किया कि अगर वे एक बड़ी सभा चाहते हैं, तो वे जंतर-मंतर जा सकते हैं।

हुड्डा ने कहा कि सोमवार सुबह पुलिस को एआईसीसी कार्यालय जाने के लिए 198 लोगों की सूची मिली, जिसके बाद उन्होंने इसमें संशोधन किया और 214 लोगों को सूचीबद्ध किया. विशेष सीपी ने कहा, “हमने उन्हें अनुमति दी और कुछ स्थानों पर हुई अनधिकृत सभा को हिरासत में लिया। स्थिति और यातायात अब सामान्य है। क्षेत्र में अब विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।“
धारा 144 पहले ही लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के कुछ दिशानिर्देश हैं और हमारे अपने एसओपी के अनुसार, हम अनुमति नहीं दे सके; हमने 100 लोगों को एआईसीसी कार्यालय जाने की अनुमति दी और बाकी के प्रदर्शन को जंतर मंतर पर आयोजित करने की अनुमति दी गई।


More Stories
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह