ज़ूमकार ने अपने कार-शेयरिंग मार्केट प्‍लेस पर 20,000 से ज्‍यादा कारों की घोषणा की,

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

ज़ूमकार ने अपने कार-शेयरिंग मार्केट प्‍लेस पर 20,000 से ज्‍यादा कारों की घोषणा की,

-भारत में कम समय में लाभ कमाने का लक्ष्‍य ज़ूमकार इस साल के अंत तक भारत में लाभ कमाना चाहता है, यह लाभ कंपनी की शेयर्ड पर्सनल मोबिलिटी कम्‍युनिटी के भागीदार होस्‍ट्स और गेस्‍ट्स की वृद्धि से मिलेगा

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ बेंगलुरु/शिव कुमार यादव/- उभरते बाजारों में कार शेयरिंग के अग्रणी मार्केटप्‍लेस ज़ूमकार नेआज अपने व्‍यापक ज़ूमकार व्‍हीकल शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म पर भारत में 20,000 से ज्‍यादा कारें लाइव होने की घोषणा की है। अपनी मजबूत ऑर्गेनिकवृद्धि के चलते, कंपनी को 2022 के अंत तक भारत में लाभ कमानेकी आशा है। ज़ूमकार की उपलब्धियों पर ज़ूमकार के सह-संस्‍थापक एवं सीईओग्रेग मोरान ने कहा,“हम अपने प्‍लेटफॉर्म पर मेजबानों और अतिथियों, दोनों के लिये वृद्धि की गति को देखकर सचमुच उत्‍साहित हैं। हमारी टीम ज़ूमकारपर प्रसन्‍नता से भरा ग्राहक अनुभव देने के लिये लगातार केन्द्रित है। अब हम अपनेमार्केटप्‍लेस की क्षमताओं को बढ़ाने के लिये दोगुना प्रयास कर रहे हैं और इस सालके अंत तक भारत में अच्‍छा लाभ कमाने की उम्‍मीद करते हैं।” 
                ज़ूमकार ने अपने लॉन्‍च के बाद से स्‍थायी वृद्धि की है और ज्‍यादासे ज्‍यादा लोग इस प्‍लेटफॉर्म पर अपनी कारों की होस्टिंग कर रहे हैं, ताकि अतिरिक्‍त आय अर्जित कर सकें। ज़ूमकार के होस्‍ट एक महीने में 50,000 रूपये से अधिक कमाते हैं और कई होस्‍ट्स ने पिछले 6 महीनों में 3 लाखरूपये से ज्‍यादा कमाये हैं। यह मार्केट प्‍लेस अब ऑडी, मर्सिडीज और मिनी कूपर की लक्‍जरी कारों  और नये7-सीटर व्‍हीकल्‍स, जैसे टाटा सफारी और एमजी हेक्‍टर प्‍लस की पेशकश भी करता है। लक्‍जरी कारों के होस्‍ट्स ने ज़ूमकार पर पिछले 6 महीनों में 5 लाख रूपये से ज्‍यादा कमाये हैं और उनका प्रतिमाह कमाई का औसत 70,000 रूपये रहा है। ज़ूमकार का अनोखा प्‍लेटफॉर्म कार शेयरिंग को आसान बनाता है। निजी,व्‍ यक्तिगत या नॉन-ट्रांसपोर्ट व्‍हीकल्‍स के मालिक (होस्‍ट्स) इस प्‍लेट फॉर्म पर अपने वाहन सूचीबद्ध कर सकते हैं और योग्‍य यूजर्स (गेस्‍ट/अतिथि) निजी उपयोग के लिये इन वाहनों की बुकिंग कर सकते हैं।

ज़ूमकार पर होस्टिंग आसान हैः
होस्‍ट मुफ्त में साइन अप कर सकते हैं और ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया के दौरान सम्‍मानार्थउनकी कार का हेल्‍थ चेकअप होगा। फिर कार में एक सुरक्षा निगरानी उपकरण लगाया जाएगाऔर वह प्‍लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के लिये तैयार हो जाएगी और बुकिंग मिलने केबाद होस्‍ट के लिये पैसा कमाएगी। होस्‍ट अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कार को शेयरकर सकते हैं। ज़ूमकार सीधे होस्‍ट के बैंक खाते में पैसा डालता है। अपने होस्‍टप्रोग्राम के माध्‍यम से ज़ूमकार निजी वाहनों की लीजिंग द्वारा खाली पड़े वाहन कीक्षमता को बदलना चाहता है, ताकि उसका बेहतर उपयोग हो,सड़क का यातायात कम हो और शहरों का वायु प्रदूषण भी कम हो।
               ज़ूमकार की वृद्धि के बारे में ज़ूमकार इंडिया के सीईआ ेनिर्मल एनआर ने कहा,“ज़ूमकार का कार-शेयरिंग मार्केटप्‍लेस लोगों को भारत में वाहनों के सबसे विविधतापूर्ण संग्रह तक पहुँच देता है। और हम यह घोषणा करते हुए उत्‍साहित हैं कि भारत में हमारे पास अब अपने अनूठे कार-शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म पर 20,000 से ज्‍यादा कारें हैं। हमने हमारे प्‍लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले होस्‍ट्स की संख्‍या में बेमिसाल वृद्धि देखी है और हमें इसके बढ़ने की आशा है, क्‍योंकि ज्‍यादा से ज्‍यादा कार मालिक ज़ूमकार पर होस्टिंग के आर्थिक लाभों को समझ रहे हैं। हमारी स्‍थायी वृद्धि भारत में शहरी यातायात से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों को दूर करने के लिये स्‍थानीयकृत समाधान निर्मित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” 

ज़ूमकार के विषय में :-
ज़ूमकार उभरते बाजारों का एक अग्रणी कार-शेयरिंग मार्केटप्‍लेस है, जिसके टेक्‍नोलॉजी से संचालित प्‍लेटफॉर्म पर भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और एमईएनए क्षेत्र में 20,000 से ज्‍यादा कारें हैं। ज़ूमकार मेजबान उद्यमियों को अतिरिक्‍त आय कमाने के लिये अपनी कारों को सुरक्षित और आसान तरीके से साझा करने में सशक्‍त करती है। ज़ूमकार कम्‍युनिटी के गेस्‍ट कारों के एक विविधतापूर्ण और किफायती संग्रह का आनंद लेते हैं, अपने दोस्‍तों और परिवार के साथ ड्राइविंग के यादगार अनुभवों के लिये। 2013 में संस्‍थापित ज़ूमकार का मुख्‍यालय बेंगलुरु, भारत में है। इसके 300 से ज्‍यादा कर्मचारी हैं और यह भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम और मिस्‍त्र के 50 शहरों में परिचालन करती है। यातायात यूनिकॉर्न्‍स वाज़े और मूविट के सह-संस्‍थापक यूरि लेविन अभी ज़ूमकार के बोर्ड चेयरमैन हैं।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox