नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – प्याज जो लगभग सभी के घरों में पाई जाती है। प्याज को हम अपने घरों में बनी सब्जियों व सलाद के तौर पर अमूमन इस्तेमाल करते हैं। कई गुणों से युक्त प्याज हमें लू लगने से तो बचाती ही है, साथ ही यह हमारे बालों के लिए भी उत्तम होती है लेकिन क्या आप जानते हैं ? प्याज की स्वादिष्ट चटनी बनाकर खाने से आप अपने खाने के स्वाद को और अधिक बढ़ा सकते हैं, चलिए आज अपने इस लेख में हम आपको प्याज की चटनी बनाने के बारे में बताते हैं।
प्याज की चटनी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री
प्याज की चटनी बनाने के लिए आपको दो प्याज, एक कटोरी धनिया की पत्ती, दो टमाटर, एक अदरक का छोटा टुकड़ा, एक चुटकी हींग, आधा चम्मच जीरा, दो से तीन लौंग, चार- पांच लहसुन के पीस, चार से पांच पीस काली मिर्च, नमक स्वादानुसार, पांच से छह साबुत लाल मिर्च, चटनी के तड़के के लिए तेल, आधा चम्मच सूखा धनिया लें।
चटनी बनाने की विधि
प्याज को धो कर छोटे टुकड़ो में काट लें। अब मिक्सी के जार में लहसुन, अदरक, धनिये की पत्ती, नमक, जीरा, हरी मिर्च और हींग डालकर पीस लें। अब प्याज और कटे हुए टमाटर को जार में डालकर पीस कर उनका पैस्ट बना लें। अब पैन में तेल गर्म करें और उसमें लाल मिर्च, लौगं, काली मिर्च और खड़ी धनिया डालकर धीमी आंच पर पकाएं। अब इसमें प्याज और टमाटर के पैस्ट को डालकर भून लें, जब चटनी तेल छोड़ने लगे तो इसे पैन से उतारकर ठंडा कर लें, अब आप इसे खाने के साथ परोस सकते हैं।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया