नजफगढ़/मेट्रो न्यूज/ विक्की झा -नवाब मलिक के मनी लांड्रिंग केस में शक के घेरे में फंसने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 23 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद नवाब मालिक को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लेने के बाद से ही भाजपा द्वारा किया नवाब मलिक से इस्तीफे की मांग को लेकर NCP पार्टी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन तो आप सभी ने देखा, पर NCP की इस विरोध प्रदर्शन पर क्या प्रतिक्रिया है, आइए हम आपको अपने इस रिपोर्ट में बताते हैं।
NCP के मुख्य प्रवक्ता और मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट सुप्रिया सुले और पूरी NCP पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता 25 फरवरी को लगभग 2 बजे से विधान भवन के परिसर में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा (स्टेच्यू) के नीचे नवाब मलिक के पक्ष में और प्रवर्तन निदेशालय (ED) और भाजपा की मिली भगत के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए, जहां कुछ पोस्टर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का चिन्ह और भाजपा का कमल एक बराबर कर दोनों की मिली जुली षड्यंत्र में राजनीतिक चाल चलकर नवाब मलिक को फंसाने का आरोप NCP पार्टी ने भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर लगाया हैं, देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस पर भाजपा या प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अब कैसी प्रतिक्रिया होगी??
नवाब मालिक के गिरफ्तार होने के बाद से ही महाराष्ट्र का माहौल काफी गर्म हो चुका है, जहां कई नवाब मलिक के पक्ष में वही कुछ विपक्ष में भी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि 3 मार्च तक नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हिरासत में लिया गया है।
देखना है, दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में अवैध संबंध पाए जाने के कारण नवाब मलिक को लेकर कानून क्या फैसला सुनाती है???


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया