-दिल्ली परिवहन निगम की बस व मोटरसाईकिल के बीच हुई टक्कर, एक बाईक पर सवार थे चार छात्र, दो गंभीर रूप से घायल
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के रावता मोड़ पर वीरवार दोपहर को डीटीसी की बस व मोटरसाईकिल के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भंयकर था कि बाईक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही बस में जा घुसी जिस पर बैठे चार युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों छात्र सुरहेड़ा स्कूल से पेपर देकर एक बाईक पर घर वापिस जा रहे थे। चारो छात्र हरियाणा के लोहट गांव के रहने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई और घायलों को राव तुला राम अस्पताल पंहुचाया। अस्पताल से दो युवको को ईलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है जबकि दो को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन बस चालक अभी फरार बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरहेड़ा की तरफ से एक बाईक पर चार छात्र अपने घर लोहट गांव की तरफ जा रहे थे। अचानक उनकी बाईक का बैंलेस बिगड़ गया और ढांसा की तरफ से आ रही डीटीसी बस में बाईक जा घुसी। इस भीषण हादसे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को ईलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार चारो छात्र हरियाणा के लोहट गांव के रहने वाले थे चारो छा़ात्रों की पहचान तुषार पुत्र संजीत कक्षा ग्याहरवी, आशीष पुत्र मंजीत बारहवी, विनीत पुत्र करमबीर दसवीं तथा नितिन पुत्र जयकुमार दसवीं क्लास के रूप में हुई है। इनमें से तुषार व नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशीष व विनीत को ईलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। चारो छात्र स्कूल से घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। ग्रामीणों की माने तो तुषार दो बहनों में एक भाई था और इसी तरह विनीत भी एक बहन व एक भाई था। हालांकि विनीत की अभी सांसे चल रही है लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार चारों गरीब परिवार से संबंध रखते है और इनके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सुरहेड़ा के सरकारी स्कूल में दाखिल कराया गया था। लोगों का कहना है कि यदि मृतकों ने हेल्मेट पहन रखा होता तो आज उनकी जान बच जाती। लोगों का यह भी कहना है कि इसमें बस वाले की कोई गलती नही है। अगर इस हादसे में कोई बचता है तो वह बस वाले के कारण ही बच पायेगा क्योंकि बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया था लेकिन लोगों की वजह से व गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया