बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र यानी की हमारें ही-मैन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं। जिसकी वजह से वह अपने फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहते हैं और समय-समय पर अपने फेंस को जवाब भी देते रहते हैं। आपको बता दें कि, एक्टर धमेंद्र हाल ही में सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं। उन्होंने एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसकी वजह से लोग उनका मज़ाक उड़ा रहें हैं।
बताते चले कि, एक्टर धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेताजी जी सुभाष चंद्र बोस की फोटो शेयर की और उसमें लिखा हैं कि, मैं आपको सलाम करता हूं नेता जी। ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाए जा।’ इस पोस्ट पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक्टर के इस पोस्ट पर एक लड़के ने लिखा, ‘आप पागल तो नहीं हो गए ना?’ वहीं धर्मेंद्र ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखते है कि, ‘कोई बात नहीं अंशुमन…. पागलपन से ही जिंदगी में इंकलाब आता है।’ इसके साथ ही, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि, इतनी रात को जागना सेहत के लिए ठीक नहीं है, सर। इसके जवाब में धर्मेंद्र लिखते है, नींद के भी अपने ही नखरे होते हैं अक्षय, कभी-कभी बरदाश्त करना पड़ता है….. लेकिन अब सो जाऊंगा।
एक्टर धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकिमंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन करन जौहर कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल