नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- नॉर्थ जिला पुलिस के अन्तर्गत सब्जी मंडी थाना पुलिस ने बाल तस्करी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को इन आरोपियों की काफी अरसे से तलाश थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नॉर्थ जिला डीसीपी सागर सिंह कल्सी ने बताया कि 22 जनवरी को पुलिस को बाल तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी जिसकी जांच के लिए एसआई ललिता की टीम को लगाया गया था। टीम ने कई जगह छापेमारी की और सिपाही राकेश व महिला सिपाही अंजू को नकली ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेजा गया। इसी दौरान मुखबिर ने एक प्रवीण खातून नाम की महिला का परिचय राकेश व अंजू से कराया जिसके जरीये पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का जाल बुना। खातून के जरीये पुलिस आरोपी सतीश तक पंहुची। इसके बाद दोनो ने पूछताछ में बताया कि मंगोलपुरी में रहने वाली संतोष नामक महिला नाबालिग बच्ची का इंतजाम कर देगी। इसके बाद टीम संतोष तक पंहुची और बच्ची की मांग की तो संतोष ने मधु नामक महिला को बुलाया जो अपने साथ एक महीने की बच्ची को लेकर आई थी। इस पर सिपाही राकेश ने पूरा भुगतान करने की बात कहकर उन्हे झांसा दिया और सिपाही अंजू चारों को बर्फखाना, सब्जीमंडी ले आई। वहां राकेश ने प्रवीण खातून को 50 हजार रूपये दिये जिसे आरोपी ने 30 हजार मधु को, 4 हजार सतीश को, 6 हजार संतोष को व 10 हजार स्वयं रख लिये। इसके बाद मधु ने बच्ची की कस्टडी अंजू को सौंप दी। इसके बाद पुलिस टीम के इशारे पर तैनात पुलिस की दूसरी टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों से सिपाही राकेश द्वारा दी गई सारी राशि बरामद कर ली। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुश्री प्रवीण खातून निवासी तुलसी निकेतन, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, आयु- 45 वर्ष। (पहले के एक मामले में शामिल पाया गया) व टीला मोड़, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में बलात्कार दर्ज)। 2. श्री सतीश निवासी ग्राम शिपुरा भुवाना, जिला, झुंझानू, राजस्थान, उम्र 35 साल। (पहले के एक मामले में शामिल पाया गया) टीला मोड़, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में बलात्कार दर्ज)। 3. सुश्री संतोष निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली, आयु-35 वर्ष। (उसका पिछला पूर्ववृत्त सत्यापित किए जा रहे हैं)। 4. सुश्री मधु सिंह, निवासी मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली, उम्र -30 वर्ष (उसके पिछले पूर्ववृत्त सत्यापित किए जा रहे हैं)। पुलिस ने बताया कि चारो आरोपी संगठित रूप से काम करते थे और नाबालिग बच्चों को खरीदने व बेचने का गिरोह चला रहे थे। जांच के दौरान आरोपी प्रवीण खातून व सतीश का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि नाबालिग बच्चों की कई तस्वीरें उनके फोन में मिली है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित