नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- नजफगढ़ के प्रेमधाम स्थित ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था ने अपने दूसरे वैक्सीनेशन प्रोग्राम का आयोजन 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयांती पर किया। इस अवसर पर 132 लोगों को कोरोना वैक्सीन व बूस्टर डोज दी गई।

संस्था के चेयरमैन डा. आर के मैसी ने बताया कि दिल्ली सरकार के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादातर से लोग थे जो शारीरिक रूप से ठीक नही थे। कुछ विक्लांग तो कुछ नेत्रहीन थे, जो कही आ जा नही सकते थे। ऐसे में दिल्ली सरकार के सहयोग से ह्यूमन केयर अस्पातल में इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के लिए 12 लोगों की टीम बनाई गई जिसमें हैल्थ डिपार्टमैंट दिल्ली सरकार से डाक्टर इंद्रजीत के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने काम किया। वही 10 लोगों की टीम ह्यूमन केयर हॉस्पिटल के स्टाफ थी जिन्होने आए हुए लोगो को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए अपनी सेवा दी। इस टीम में स्वयं डाक्टर आर.के. मैसी, डाक्टर संत बोहरा, श्री आनंद कुमार, एडवोकेट सत्यकाम सैनी एवं सभी स्टाफ के मेंबर्स सेवा में लगे हुए थे। करीब 132 लोगो को वैक्सीन लगाई गई कुछ लोगो को बूस्टर डोज भी लगाई गई। आज कुछ लोग लेट पहुंचे उनको कल वैक्सीन लगाई जाएगी। नेत्रहीन लोगों ने भी कैंप में काफी जोश दिखाया।
उन्होने बताया कि ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था का सपना है कि हमारे देश में कोई भूंखा न हो, हमारे देश में कोई नंगा न हो और हमारे देश में कोई इसलिए न मरे कि उसके पास दवाई के पैसे नही थे। इसलिए हमारी संस्था हर क्षेत्र में लगातार 38 वर्षो से हजारों लोगो की सेवा कर रही है। हम सबने ठाना है, करोना को हराना है और भारत को जिताना है।


More Stories
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान