नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। केजरीवाल का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का भाजपा सरकार गलत इस्तेमाल कर रही है। वहीं भाजपा ने इसे केजरीवाल का नया स्टंट बताया है।
अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी अब सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। हमें जानकारी मिल रही है कि चुनाव से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी म्क् उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह पुराना हथकंडा है। चुनाव में हार का डर जब सताने लगता है तो जांच एजेंसियों का वह दुरुपयोग करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास और भी एजेंसी हैं। वे जिससे भी जो कार्रवाई कराना चाहते हैं, करा सकते हैं। आम आदमी पार्टी को किसी किसी भी तरह का डर नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 विधायकों पर कार्रवाई कर सकते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी बेशक केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर ले, लेकिन आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरह रोएगी नहीं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया है। उनके यहां पर मोटी-मोटी नोटों की गड्डियां देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं किया है तो डर नहीं है। केंद्र सरकार और भाजपा से मैं तो आग्रह करता हूं कि सभी एजेंसियों को वह भेज दें उनका स्वागत है जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं वह व्यक्ति मुस्कुराहट के साथ अपनी गिरफ्तारी देगा।
वही भाजपा के प्रदेश अघ्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे केजरीवाल का नया प्रपंच बताते हुए कहा कि केजरीवाल हमेशा सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे काम करते रहते हैं।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए