नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जम्मू/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह गुरुवार को जम्मू पहुंचकर सबसे पहले माता वैष्णो के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस समय वह यात्रा मार्ग पर हैं, जहां माता वैष्णो देवी के जयकारों की गूंज है। राहुल की पद यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा मार्ग के दोनों ओर विभिन्न स्थानों पर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि मैं यहां माता की पूजा करने आया हूं। यहां पर किसी तरह की कोई भी राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी माता के द्वार पर जाना चाहते हैं तो भाजपा को क्या ऐतराज है?
राहुल गांधी ने यात्रा मार्ग पर पैदल चलकर माता के दर्शन के लिए जा रहे। पद यात्रा के दौरान उन्होने भक्तों से भी मुलाकात की और बात भी की। राहुल गांधी से बात कर परिवार के सदस्य काफी खुश दिखे। बता दें कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी गुरुवार से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह दोपहर 12.20 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे थे जिसके बाद वह वहां से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए निकले।
वहीं राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस की ओर से कटड़ा, अर्द्धकुंवारी, सांझीछत, भवन आदि बिंदुओं के लिए रिसीविंग व स्वागत समितियां बनाई गई हैं। हालांकि राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह माता के दर्शन करने के लिए पदयात्रा पर है लेकिन फिर भी कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की धर्म यात्रा को कांग्रेस की रैली यात्रा बना दिया। जगह-जगह माता के जय घोष के साथ-साथ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे। वहीं कुछ नेताओं ने तो इस दौरान भाजपा को भी लपेट लिया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चल रहे है तो भाजपा को क्या परेशानी है। माता वैष्णो देवी के भवन में जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर, रवींद्र शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद हैं। उधर, पद यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सादगी भी देखने को मिली, जिसकी वजह से वह भक्तों मे ंकाफी चर्चा में रहे।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका