नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में आरोपी अनिल फरार चल रहा था. उस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। स्पेशल सेल ने आरोपी अनिल को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है। सागर हत्याकांड मामले में अनिल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है।
सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल है जो सुशील कुमार का बेहद करीबी साथी बताया जा रहा है। सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में आरोपी अनिल फरार चल रहा था। उसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था। स्पेशल सेल ने आरोपी अनिल..को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है।
सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में ये 14वीं गिरफ्तारी है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच 3 अगस्त को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी। ओलंपिक पदक विजेता सुशील .कुमार हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। सूत्रों के मुताबिक सागर हत्याकांड का मोटिव सुशील और सागर के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी।. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी का नाम सुरजीत ग्रेवाल है और उसके ऊपर भी 50 हजार का इनाम था। सुरजीत को भी रेसलर सुशील..कुमार का खास बताया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सुरजीत के हरियाणा में होने की जानकारी मिली थी। सागर हत्याकांड के बाद से ही सुरजीत फरार चल रहा था और उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल.ने सुरजीत को हरियाणा के भिवानी जिले स्थित उसके पैतृक गांव बामला से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मारपीट की। इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहे था। 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल सुशील कुमार समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद हैं।
-पहलवान सुशील का है खास, 50 हजार का था इनाम
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी