नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नॉर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पैसे के लालच में सक्जी का काम धंधा छोड़कर अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक शख्स को सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने अवैध शराक के 46 कार्टन के साथ पकड़ा है। पुलिस ने जिस टेंपों में आरोपी अवैध शराब सप्लाई के लिए ले जा रहा था उसे भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े दूसरे लोगों तक पंहुच सके।
इस संबंध में नॉर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि एसएचओ सराय रोहिल्ला शीशपाल व एसीपी तिमारपुर स्वागत पाटिल के मार्गदर्शन में कोरोना काल के दौरान से ही ड्रग्स व अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। थाना पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर पूरी नजर बनाये हुए है और हर सूचना अपने सीनियर से शेयर कर काम कर रही है। ऐसे ही एक मामले में सराय रोहिल्ला थाने की पिकेट इंद्रलोक पुलिस टीम के एसआई प्रवीण शर्मा, एएसआई प्रदीप व सिपाही संदीप ने गश्त के दौरान दया बस्ती रेलवे लाईन के पास गुप्ता काम्पलेक्स के पीछे एक संदिग्ध टेंपों को रूकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 46 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई जो सब्जी के नीचे छिपाये गये थे। आरोपी सब्जी की आड़ में अवैध शराब छिपाकर सप्लाई करता था। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे प्रति चक्कर 3 हजार रूपये मिलते थे लेकिन जब सख्ती बढ़ती है तो वह स्वयं टेंपो चलाता है और उस समय एक कार्टन के 400 से 500 रूपये लेता है। पुलिस ने आरोपी की पहचान मो. फिरोज पुत्र मो. इसलाम निवासी मंडोली एक्सटेंशन, दिल्ली, आयु-24 वर्ष के रूप में की है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह टेंपो चलाता है, जो उसके नाम पर पंजीकृत है तथा अपने मामा के साथ आजादपुर मंडी से सब्जी सप्लाई करते है। लेकिन एक बार वह एक कुणाल नाम के शख्स के संपर्क में आया और उसी के कहने पर सब्जी के साथ शराब भी सप्लाई करने लगा। कुणाल यह शराब कुंडली हरियाणा से लाकर उसे देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन के पीसी रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से अवैध शराब सप्लाई के मुख्य स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
-सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने आरोपी से 46 कार्टन अवैध शराब व टेंपों किया जब्त
-पैसे के लालच में सब्जी बेचनी छोड़ करने लगा शराब सप्लाई अब जायेगा जेल
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी