नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां आए दिन नए-नए ऑफर प्लान लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल कंपनियों में ग्राहकों को डेली यूज का डाटा ज्यादा से ज्यादा देने की होड़ लगी है। जिसके मध्यनजर कंपनियां धड़ाधड़ रोजाना नये प्लान लॉच कर रही है। बीएसएनएल भी इस स्पर्धा में एक दिन में 50 से 600 जीबी तक के डेटा प्लान दे रहा है जिसके साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। जियो, एयरटेल की तरह सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी यूजर्स को अब शानदार नो-डेली डेटा लिमिट वाले प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इन प्लान में 50 से 600जीबी तक डेटा दिया जा रहा है, जिसे आप एक दिन में भी यूज कर सकते हैं। इन प्लान में फ्री कॉलिंग का भी फायदा मिलता है और इनकी वैलिडिटी एक साल तक की है।
आइये जानते है बीएसएनएल के किस प्लान में क्या मिलता है-
बीएसएनएल का 247 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह नो-डेली डेटा लिमिट प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी कुल 50जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यूजर इस इस डेटा को एक दिन में भी यूज कर सकते हैं। प्लान में मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस शामिल हैं।
बीएसएनएल का 447 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह नो-डेली डेटा लिमिट प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए कुल 100जीबी डेटा मिलेगा, जिसे एक दीन में भी खर्च किया जा सकता है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है।
बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कंपनी 600जीबी डेटा दे रही है। प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होगा। कंपनी के इस प्लान में मिलने वाला ऑफर 3 अक्टूबर तक लाइव रहेगा।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन