नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- साऊथ दिल्ली नगर निगम के सभी जोनो व स्थाई समिति के सदस्यों व पदो पर चुनाव संपन्न हो चुके है। जिसके बाद अब नवनियुक्त निगम जोन चेयरमैन व उम चेययमैन अपने-अपने निगम में जाकर कार्यभार संभाल रहे है। इसी कड़ी में नजफगढ़ निगम जोन के चेयरमैन सत्यपाल मलिक व उप-चेयरमैन मीना तरूण यादव ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में एक भव्य आयोजन में पदभार संभाला। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विजय सोंलंकी, भाजपा नेता संजय बुधवार, पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, अमन जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन सुमन डागर, डीसी राधाकृष्ण, कमलजीत सहरावत, अजीत खरखड़ी व मंडल अघ्यक्षा अजिता यादव भी उपस्थित रहे।
बुधवार को नजफगढ़ निगम जोन कार्यालय में नवनियुक्त जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक व उप चेयरमैन मीना तरूण यादव अपने कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों के साथ निगम कार्यालय पंहुचे। निगम अधिकारियों ने जोन चेयरमैन का फूल माला पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। निगम उपायुक्त राधाकृष्ण ने चेयरमैन व उपचेयरमैन को पदभार की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निगम चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि सफाई व कोरोना से निपटने को उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि हमने कोरोना काल में पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा की है। सभी निगम कर्मचारियों ने रात-दिन एक कर लोगों की सेवा की है। सभी वार्डों में सफाई हो या फिर सेनिटाइजेशन का मामला या फिर राशन वितरण का मामला कोई भी पार्षद व अधिकारी पीछे नही रहा है। अभी भी कोरोना का खतरा कम नही हुआ है जिसे देखते हुए हमारी प्राथमिकता सफाई व सेनिटाइजेशन की ही रहेगी। वहीं मीना तरूण यादव ने कहा कि पार्टी ने हमारे काम व योग्यता पर विश्वास किया है। अगले साल निगम चुनाव होने वाले है जिसके चलते हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। हम पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और जनसेवा में कोई कमी नही आने देंगे। शिक्षा समिति की अध्यक्षा निकिता शर्मा ने कहा कि निगम बच्चों की शिक्षा को लेकर आदर्श के रूप में सामने आया है। हम निगम स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और बच्चों में क्रियेटिविटी बढ़ाने पर जोर देंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार का रवैया हमेशा निगम के प्रति भेदभाव का रहा है। लेकिन फिर भी हम अपने दायित्वों को निभाने में पीछे नही हटे है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि निगम में भाजपा ने अपने काम से वार्डों को एक मॉडल के रूप में पेश किया है। लेकिन दिल्ली सरकार को यह बात अखर रही है और वह इस काम का श्रेय स्वयं लेने का षढ़यंत्र रचती रहती है। हमारे सभी पार्षद जनसेवा के लिए रात-दिन एक कर रहे है। और मै अपेक्षा करता हूं कि चेयरमैन व उपचेयरमैन जन अपेक्षाओं पर खरा उतेरेंगे। इस अवसर पर निगम उपायुक्त ने सभी का आभार प्रकट किया।
-चेयरमेन सत्यपाल मलिक व उप-चेयरमेन मीना तरूण यादव का निगम कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी