नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली को रहने के हिसाब से अनुकूल बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने हरित दिल्ली के तहत नई योजना चलाई है जिसके तहत दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए सरकार 15 दिवसीय वन महोत्सव के माध्यम से दिल्ली के 25 प्रतिशत क्षेत्र में 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दिल्ली सरकार सहयोग करने वालों को मुफ्त पौधे भी उपलब्ध करायेगी ताकि लोग अपने घरों के आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण कर सके।
रविवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत यमुना खादर में वन महोत्सव पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 15 दिवसीय वन महोत्सव के तहत 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसे दिल्ली के 25 प्रतिशत क्षेत्र में लगाया जाएगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल जरूरी है, तभी दिल्ली को ग्रीन बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। राजधानी दिल्ली को ग्रीन बनाने में वन विभाग और दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली की जनता को भी अपने स्तर से प्रयास करना जरूरी है। दिल्ली सरकार ने लोगों को फ्री पौधा देने के कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पौधे को बालकनी में भी लगाया जा सकता है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन दिल्ली सरकार ने 33 लाख पौधे लगाने का टारगेट रखा है।
-दिल्ली के 25 प्रतिशत क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए दिल्ली सरकार मुफ्त देगी पौधे
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर